जनपदीय माध्यमिक विद्यालयी शूटिंग प्रतियोगिता में ये बने विजेता

0
35

लखनऊ। आदर्श कुमार, राहुल कुमार, प्रिंस, लक्ष्मी रावत, साक्षी वर्मा व सत्येंद्र चौबे ने जनपदीय माध्यमिक विद्यालयी शूटिंग प्रतियोगिता 2024 – 25 में अपने-अपने वर्गो में पहला स्थान हासिल किया।

बाबू त्रिलोकी सिंह इंटर कॉलेज काकोरी, लखनऊ द्वारा डी शार्प शूटर अकादमी, लखनऊ में आयोजित प्रतियोगिता में 6 विद्यालयों के 38 स्टूडेंट्स ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि डॉ मुकेश कुमार सिंह उपनिदेशक (समग्र शिक्षा) ने किया।

वहीं समापन समारोह में कॉलेज प्रधानाचार्य डॉ राजकुमार सिंह एवं डी शार्प शूटर अकादमी के प्रबंधक यशवेंद्र सिंह ने पुरस्कार वितरित किए।

प्रतियोगिता में रायफल शूटिंग (ओपन साइड) के बालक वर्ग में अंडर- 19 आयु वर्ग में बीएसएनवी इंटर कालेज के आदर्श कुमार ने पहला, बीटीएस इंटर कॉलेज काकोरी के तौफीक ने दूसरा व बीएसएनवी इंटर कॉलेज के सागर मौर्या ने तीसरा स्थान हासिल किया।

ये भी पढ़ें : जनपदीय माध्यमिक विद्यालयी बालक व बालिका शूटिंग प्रतियोगिता 19 सितंबर को

अंडर-17 वर्ग में बीएसएनवी इंटर कालेज के राहुल कुमार पहले, बीएसएनवी इंटर कालेज के शौर्य श्रीवास्तव दूसरे व बीएसएनवी इंटर कॉलेज के अभिषेक मिश्रा तीसरे स्थान पर रहे। अंडर-14 आयु वर्ग में बीटीएस काकोरी के प्रिंस को पहला, विकास को दूसरा व एसएमपीएस कॉलेज के पीयूष यादव को तीसरा स्थान मिला।

बालिका वर्ग में अंडर-17 आयु वर्ग में एसएमपीएस कॉलेज की लक्ष्मी रावत व अंडर-14 आयु वर्ग में साक्षी वर्मा पहले स्थान पर रही। पिस्टल शूटिंग प्रतियोगिता में बालक अंडर- आयु वर्ग में राजकीय हुसैनाबाद इंटर कॉलेज के सत्येंद्र चौबे पहले व मां विंध्यवासनी इंटर कॉलेज लीलमथा के सर्वजीत कुमार दूसरे स्थान पर रहे।

आयोजन के अवसर पर विप्लव चौधरी, पुनीत रेडक्लिफ, आलोक भारद्वाज, प्रवीण कुमार शर्मा, सुनील कुमार, नीरज कुमार, विजय कुमार, राधा, ममता सिंह, नंदनी, अमित कुमार, हिमांशु शुक्ला सहित अन्य लोग उपस्थित रहें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here