जिसने अंधकार से जंग जीती है, सूर्य बनकर वही चमकता है

0
292

लखनऊ। ‘लखनऊ के प्रतिष्ठित विद्यालय मोन्टफोर्ट इण्टर कॉलेज में दो दिवसीय शैक्षिक, सांस्कृतिक एवं वैज्ञानिक प्रतियोगिता- ‘मिक्फेस्ट 2023’ का शुभारम्भ विद्यालय के सभागार में हुआ। इस दो दिवसीय प्रतियोगिता में 20 प्रतिष्ठित विद्यालयों ने भाग लिया, जो ‘ग्लोबल विलेज’ शीर्षक पर आधारित था।

मिक्फेस्ट 2023 – ‘यूथ ऑन द मूव’

पहले दिन शुभारम्भ मुख्य अतिथि डा.विनीता प्रकाश ;प्रधानाचार्य आई टी कालेज, लखनऊ ने दीप प्रज्ज्वलित करके किया। इसके बाद विद्यालय की छात्राओं ने सुन्दर प्रार्थना नृत्य प्रस्तुत किया।

विद्यालय के प्रधानाचार्य ब्रदर जीनू अब्राहम ने अपने स्वागत भाषण के द्वारा विद्यार्थियों का उत्साहवर्द्धन किया तथा प्रतियोगिता में अपनी प्रतिभा को उजागर करने के लिए कहा।

 

प्रतियोगिता का शुभारम्भ ‘मॉक्सी इफोनी’ कार्यक्रम के द्वारा हुआ जिसमें विद्यार्थियों ने अपने सुरों का जादू बिखेरा। ‘बिलजर्ड’ के अन्तर्गत प्रतियोगियों का वाद्य्य कौशल देखने योग्य था।

‘रीलक्रोनो सील्ड’ के अन्तर्गत ़िवद्यालय प्रांगण का वीडियों तैयार करना था। तत्पश्चात् ‘वेब नैक’ प्रतियोगिता में छात्रों ने वेब पेज बनाए तथा ‘सिल्वेट एंड सिने क्राफ्ट’ में फोटोग्राफी व मूवी मेकिंग में अपनी प्रतिभा का प्रदर्षन किया।

‘माइंड बॉगलर’ क्विज प्रतियोगिता में प्रतियोगियों ने अपने सामान्य ज्ञान का लोहा मनवाया। ‘एडवेंचर सफारी’ प्रतियोगिता में बच्चों ने तरह-तरह की बाधाओं को पार करते हुए अपनी शारीरिक चुस्ती व फुर्ती का प्रमाण दिया।

‘ऐबस्टरेक्ट इन्द्रीकेसी’ प्रतियोगिता कला पर आधारित एक बड़ी प्रतियोगिता थी। जहाँ बच्चों ने अपनी हस्तकला का जादू बिखेरा। इसके बाद ‘मिक्शेफ’ में छात्रों ने बिना अग्नि प्रयोग के शाकाहारी व्यंजन तैयार किये,

जो वाकई काबिल-ए’ तारीफ था। इसके अतिरिक्त आज होने वाली अन्य प्रतियोगिताएं थी। ‘करटेन कॉल’, ‘स्पिल टू स्पेल’ तथा व्हील ऑफ वाइडनेस जिसमें प्रतियोगियों ने उत्कृष्ट कला का प्रदर्शन किया।

ये भी पढ़ें : उतर आये सैकड़ो जुगनू, लेजर शो ने बांधा समां, दर्शकों ने गाया वंदेमातरम

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here