हेल्प यू ट्रस्ट ने आयोजित किया स्वास्थ्य जागरूकता एवं स्वास्थ्य जांच शिविर

0
314

लखनऊ : मैक्स सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल, लखनऊ एवं हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में “स्वास्थ्य जागरूकता एवं नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर” का आयोजन आम्रपाली अवध अपार्टमेंट, HAL के पास, अयोध्या रोड, लखनऊ में किया गया।

“स्वास्थ्य जागरूकता एवं निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर” में आम्रपाली अवध अपार्टमेंट के 50 निवासियों का सामान्य स्वास्थ्य परीक्षण, रक्तचाप माप, रक्त शर्करा परीक्षण, बी.एम.आई. आदि की गणना, ईसीजी परीक्षण किया गया तथा उन्हें सामान्य चिकित्सकों, आहार विशेषज्ञ, हृदय रोग विशेषज्ञ, फ़िज़ियोथेरेपिस्ट और विशेषज्ञों द्वारा परामर्श प्रदान किया गया।

ये भी पढ़ें : मातृ दिवस 2024 : हेल्प यू ट्रस्ट तथा सरस्वती बालिका इंटर कॉलेज ने माताओं को किया सम्मानित

स्वास्थ्य जागरूकता एवं नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर में मैक्स सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल, लखनऊ से डॉ प्रशांत, हेड इमरजेंसी और ट्रॉमा, विवेक चंद्र, फिजियोथैरेपिस्ट, संजना देवी, डाइटिशियन, निखिल, ईसीजी टेक्निशियन, आशीष शर्मा, सीनियर मैनेजर, हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट के प्रबंध न्यासी हर्ष वर्धन अग्रवाल,

न्यासी डॉ रूपल अग्रवाल, ट्रस्ट की आंतरिक सलाहकार समिति के सदस्य डॉ एस. के. श्रीवास्तव, आम्रपाली अवध अपार्टमेंट से बीके श्रीवास्तव, आरके त्यागी, डॉ.जीके त्रिपाठी, बीएम राय, गिरीश सेठी, लाल चंद्र रस्तोगी एवं हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट के स्वयंसेवकों की गरिमामयी उपस्थिति रही।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here