द रेलवे मेन का दिल दहला देने वाला ट्रेलर रिलीज, 18 नवंबर से होगी स्ट्रीम

0
209
साभार : गूगल

2 दिसंबर 1984 को भोपाल में एक ऐसी त्रासदी हुई थी, जिसके जख्म 39 साल बाद भी नहीं भरे हैं। इस दिल दहला देने वाली घटना में हजारों लोग मारे गए थे, जो बच गए, उनमें से कई अंधेपन तो कई अपंगता का शिकार हो गए।

उस दुर्घटना को जब भी याद करो, रोम-रोम सिहर उठता है। हादसे के पीछे कई कहानियां हैं, अलग-अलग लोगों की जुबानी। एक और कहानी आ रही है, गुमनाम ‘हीरोज’ की। ये चार एपिसोड की एक वेब सीरीज है, जिसका नाम द रेलवे मेन है। इसका दिल दहला देने वाला ट्रेलर रिलीज हो गया है।

द रेलवे मेन के ट्रेलर में दिखाया गया है कि चार लोग हैं, जो भोपाल रेलवे स्टेशन पर अलग-अलग काम कर रहे हैं। कोई वर्दी में है तो किसी को रेलवे में नई-नई नौकरी मिली है।

हर तरफ खुशी का माहौल है। तभी एक हादसा होता है। एक फैक्ट्री में गैस रिसने लगती है। वो गैस हवा में घुल जाती है। कोई सांस लेते ही मौत की आगोश में चला जाता है तो किसी का दम घुटने लगता है।

रेलवे स्टेशन पर अफरा-तफरी का माहौल मच जाता है। ये चार लोग अपनी जान जोखिम में डालकर हजारों लोगों की जान बचाते हैं।

ट्रेन से लोकेशन पर मौजूद लोगों को बाहर भेजते हैं तो कहीं और से आ रही ट्रेन को भोपाल आने से रोकते हैं। ये सुनने में जितना आसान लगता है, उतना है नहीं। जहां पल-पल सांस लेना मुश्किल हो रहा था, वहां दूसरों की जान के बारे में सोचना, वाकई दिलेर वाला काम था।

ये भी पढ़े : Singham Again : अक्षय का एटीएस चीफ सूर्यवंशी के रोल में फर्स्ट लुक आया सामने

निर्देशक शिव रवैल की इस वेब सीरीज में आर माधवन, केके मेनन, दिव्येंदु शर्मा और बाबिल खान जैसे सितारे हैं। इस शो को आप 18 नवंबर 2023 को नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here