मुंबई में भारी बारिश, प्रभावित परिवारों के लिए ‘दानपात्र’ ने बढ़ाया मदद का हाथ

0
75

मुंबई और आसपास के इलाकों में लगातार हो रही तेज़ बारिश से निचले इलाकों, झुग्गी-झोपड़ियों और कच्ची बस्तियों में पानी भर गया है। कई घरों में बारिश का पानी घुसने से लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

जिन परिवारों के घर बेहद कच्चे या कमजोर थे, उनका सबकुछ पानी में बह गया। ऐसे हालात में समाजसेवी संस्था “दानपात्र” ने एक राहत अभियान शुरू किया है, जिसका नाम है “मुंबई राहत अभियान”। यह संस्था लगातार प्रभावित परिवारों तक मदद पहुँचा रही है।

माहिम, धारावी, चेंबूर, अंधेरी, सायन और मुलुंड जैसे कई प्रभावित क्षेत्रों में राहत सामग्री पहुँचाई जा रही है। जिन परिवारों के पास न तो खाना बचा है और न ही घर का सामान, वहाँ दानपात्र के स्वयंसेवक राशन, पीने का साफ पानी, कपड़े, दवाइयाँ और घर की रोज़मर्रा की ज़रूरी चीज़ें (बर्तन, सफाई सामग्री, बच्चों का सामान) पहुँचा रहे हैं।

दानपात्र: संकट की घड़ी में राहत का नाम

इस कठिन समय में ‘दानपात्र’ सिर्फ राहत सामग्री नहीं पहुँचा रहा, बल्कि लोगों के बीच उम्मीद और भरोसा भी बाँट रहा है। टीम ने प्रभावित इलाकों का दौरा कर ज़रूरतमंदों की स्थिति को समझा

और उनकी वास्तविक ज़रूरतों के अनुसार सामग्री दी। इसमें सूखा राशन (चावल, आटा, दाल, नमक आदि), पीने का साफ़ पानी, स्वच्छता का सामान, कपड़े, दवाइयाँ, प्राथमिक चिकित्सा सामग्री, तिरपाल और घर-गृहस्थी का सामान शामिल है।

आप भी इस राहत अभियान का हिस्सा बन सकते हैं

दानपात्र समाज से सहयोग की अपील कर रहा है। आप इस मुहिम में हिस्सा लेकर कई ज़िंदगियों में बदलाव ला सकते हैं। आप उपयोगी सामग्री (राशन, कपड़े, बर्तन, रोज़मर्रा की चीज़ें) दान कर सकते हैं, वालंटियर बनकर समय दे सकते हैं, या फिर आर्थिक सहयोग करके अधिक से अधिक परिवारों तक मदद पहुँचाने में योगदान दे सकते हैं।

ये भी पढ़ें : विमुक्ति जनजाति के लिए 12.5 प्रतिशत आरक्षण लागू करने की मांग

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here