हेल्प यू कर रहा रक्तदान महादान के कथन को चरितार्थ : डा.रूपल अग्रवाल

0
415

लखनऊ : हेल्प यू ब्लड डोनर कैंपेन के अंतर्गत विश्व एड्स दिवस 2023 के अवसर पर हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट तथा सहारा अस्पताल के संयुक्त तत्वावधान में रक्तदान शिविर का आयोजन ब्लड सेंटर, सहारा अस्पताल, गोमती नगर लखनऊ में किया गया।

लखनऊ में रक्त की कमी को पूरा करना है हमारा लक्ष्य

शिविर में 8 रक्तदाताओं शशांक श्रीवास्तव, योगेश कश्यप, आयुष वर्मा, सौरभ जयसवाल, संतोष कुमार, राहुल कनौजिया, प्रिंस साहू तथा अंकित चौहान ने स्वैच्छिक रक्तदान किया तथा हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट के साथ ब्लड का रिश्ता बनाया।

रक्तदान शिविर का शुभारंभ सहारा स्वर्गीय सुब्रतो रॉय के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर किया गया तत्पश्चात सहारा अस्पताल के निदेशक डॉ मजहर हुसैन, वरिष्ठ सलाहकार अनिल विक्रम सिंह तथा डॉक्टर अंजू शुक्ला, विभागाध्यक्ष, ब्लड बैंक ने दीप प्रज्वलन किया।

सहारा इंडिया परिवार के वरिष्ठ सलाहकार अनिल विक्रम सिंह ने हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट का आभार व्यक्त किया तथा कहा कि “हमारे अभिभावक सहाराश्री की सोच को आगे बढ़ाने की दिशा में समस्त सहारा हॉस्पिटल टीम दिन-रात अग्रसर है।

आज वो हमारे बीच में नहीं है परन्तु हर‌ पल उनकी उपस्थिति व आशीर्वाद हम सबके साथ है। उन्होंने मानवता को सदैव सर्वोपरि रखा तथा इसी क्रम में आज रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है जिससे जरूरतमंद लोगों को रक्त की उपलब्धता हो सके।

इस अवसर पर हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट के न्यासी डा.रूपल अग्रवाल ने बताया कि “विश्व एड्स दिवस के अवसर पर हेल्प यू ब्लड डोनर कैंपेन के तहत आज इस रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है।

हेल्प यू ब्लड डोनर कैंपेन का लक्ष्य प्रतिवर्ष 1000 यूनिट रक्तदान करवाने का है जिससे लखनऊ शहर में रक्त की कमी के कारण किसी भी रोगी की मृत्यु ना हो।

ये भी पढ़ें : हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट ने सरदार पटेल को अर्पित की पुष्पांजलि

रक्तदान महादान है क्योंकि किसी के जीवन को बचाने से ज्यादा पुण्य का काम कोई और नहीं हो सकता। हमारी आप सभी से अपील है कि हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा चलाई गई हेल्प यू ब्लड डोनर कैंपेन का हिस्सा बनकर जनहित में अपना महत्वपूर्ण योगदान प्रदान कीजिए। हेल्प यू ब्लड डोनर कैंपेन की संपूर्ण जानकारी ट्रस्ट की सोशल मीडिया https://www.facebook.com/HelpUBloodDonor पर उपलब्ध है।

रक्तदान शिविर में डॉ मजहर हुसैन, अनिल विक्रम सिंह, डॉ अंजू शुक्ला, डॉ पल्लवी रानी, हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट की न्यासी डॉ रूपल अग्रवाल तथा स्वयंसेवकों की गरिमामयी उपस्थिति रही।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here