हेल्प यू ट्रस्ट ने लखनऊ के आठ अस्पतालों में बांटी 1000 “स्तनपान विवरण पुस्तिका” 

0
178

लखनऊ। “विश्व स्तनपान सप्ताह 2022 (1 अगस्त से 7 अगस्त)” की थीम “स्टेप अप फॉर ब्रेस्टफीडिंग – एजुकेट एंड सपोर्ट” के तहत हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा “स्तनपान जागरूकता अभियान” का समापन रविवार को हुआ। इसके अंतर्गत आज ट्रस्ट की न्यासी डा.रूपल अग्रवाल ने “स्तनपान विवरण पुस्तिका” का वितरण किया।

हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट के इंदिरा नगर कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में वितरित 24 पेज की “स्तनपान विवरण पुस्तिका” में स्तनपान से सम्बंधित सभी भ्रांतियों को 66 प्रश्न उत्तर के रूप में समाप्त कर समस्त जानकारियाँ उपलब्ध है।

इस अवसर पर डा.रूपल अग्रवाल ने बताया कि विश्व स्तर पर स्तनपान को प्रोत्साहित करने और मां एवं बच्चे की स्वास्थ्य की रक्षा करने के लिए हर साल 1 से 7 अगस्त तक विश्व स्तनपान सप्ताह (WBW) मनाया जाता है। यह प्रयास 1992 में डब्ल्यूएचओ और यूनिसेफ द्वारा शुरू किया गया था। अब यह हर साल मां और बच्चे दोनों के लिए स्तनपान के लाभों को बढ़ावा देने के लिए मनाया जाता है।

डॉ.रूपल अग्रवाल ने स्तनपान जागरूकता अभियान को सफल बनाने के लिए सभी सम्मानित डॉक्टरों, अस्पताल प्रबंधन व ट्रस्ट के स्वयं सेवकों का आभार जताया व कहा कि हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट अपने स्थापना वर्ष 2012 से निरंतर ही जन कल्याण व जनहित के कार्यों में गतिशील है|

वह समय-समय पर विभिन्न विषयों पर जागरूकता अभियान का आयोजन करता रहा है, इसी कड़ी में “स्तनपान जागरूकता अभियान” का आयोजन ट्रस्ट द्वारा किया गया। आशा है कि ट्रस्ट द्वारा वितरित “स्तनपान जागरूकता पुस्तिका” व विशेषज्ञ डॉक्टरों के विचारों से गर्भवती व नई माओं को निश्चय ही लाभ होगा।

वे अपना व अपने बच्चे के स्वास्थ्य का ध्यान अच्छे से रख सकेंगी। ट्रस्ट के स्वयंसेवकों द्वारा लखनऊ शहर के विभिन्न 9 अस्पतालों में “स्तनपान विवरण पुस्तिका” का वितरण गर्भवती महिलाओं एवं नयी माओ के बीच किया गया।

शहर की अनेक जानी-मानी प्रसूति रोग व बाल रोग विशेषज्ञों ने स्तनपान से होने वाले लाभ व स्तनपान न कराने से होने वाले नुकसान के बारे में ट्रस्ट के साथ अपने बहुमूल्य विचार साझा किए व ट्रस्ट द्वारा वितरित की गई “स्तनपान विवरण पुस्तिका” की अत्यधिक सराहना की।

ये भी पढ़े : स्तनपान कराने से बच्चों का तेजी से होता है शारीरिक व मानसिक विकास 

हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा लखनऊ के 8 विभिन्न अस्पतालों में 1000 “स्तनपान विवरण पुस्तिका” का वितरण किया गया।

इसमें विवेकानंद पॉलीक्लिनिक एंड इंस्टीट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंसेज, वीरांगना अवंती बाई महिला चिकित्सालय, क्वीन मेर्री, किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी, संजय गांधी पोस्टग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (एसजीपीजीआई), वीरांगना झलकारी बाई अस्पताल, राम प्रकाश गुप्ता मेमोरियल मातृ एवं शिशु रेफरल अस्पताल, नगरीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, इंदिरा नगर और नगरीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, अलीगंज शामिल है |

विश्व स्तनपान सप्ताह 2022 के अवसर पर लखनऊ के निम्न 12 विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा अपने महत्वपूर्ण व रचनात्मक विचार ट्रस्ट के साथ साझा किए गए।

  1. डॉ स्मिता राय (वीरांगना अवंती बाई महिला चिकित्सालय)
  2. डॉक्टर वैशाली जैन (विभागाध्यक्ष, स्त्री रोग विभाग, विवेकानंद पॉलीक्लिनिक एंड इंस्टीट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंसेज)
  3. डॉ मोहित कुमार (सीनियर कंसलटेंट, बाल रोग विभाग, अवंती बाई महिला चिकित्सालय)
  4. डॉ सलमान खान (बाल रोग विशेषज्ञ, वीरांगना अवंतीबाई चिकित्सालय)
  5. डॉ एसपी जैसवार (विभागाध्यक्ष, प्रसूति रोग विभाग, किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी)
  6. डॉ अमृत गुप्ता (प्रोफेसर मातृ एवं प्रजनन स्वास्थ्य विभाग, एसजीपीजीआई)
  7. डॉ रंजना खरे (मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, वीरांगना झलकारी बाई अस्पताल)
  8. डॉ स्मृति अग्रवाल (प्रोफेसर एवं विभागाध्यक्ष, प्रसूति एवं स्त्री रोग विभाग, राम प्रकाश गुप्ता मेमोरियल मातृ एवं शिशु रेफरल अस्पताल()
  9. डॉ रश्मि गुप्ता (चिकित्सा अधीक्षक, यूसीएससी, इंदिरा नगर)
  10. डॉ संजय कुमार राणा (होम्योपैथिक चिकित्सक)
  11. डॉ शिप्रा श्रीवास्तव (श्री श्री पंचकर्मा सेंटर)
  12. डॉ ज्योति कामले (चिकित्सा अधीक्षक, नगरीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, अलीगंज)।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here