लखनऊ : विश्व होम्योपैथी दिवस 2025 के अवसर पर हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट एवं राणा होम्यो क्लीनिक के संयुक्त तत्वावधान में ट्रस्ट के कार्यालय, 25/2G, सेक्टर 25, इन्दिरा नगर, लखनऊ में नि:शुल्क होम्योपैथिक परामर्श, निदान एवं दवा वितरण शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर में परामर्शदाता चिकित्सक डॉ संजय कुमार राणा एवं उनकी टीम ने 17 रोगियों की नि:शुल्क जांच कर, उन्हें वजन कम होना, बुखार, भूख न लगना, मधुमेह, रक्तचाप, पीलिया, थायराइड, सांस फूलना, सीने में दर्द होना,
कमजोरी और थकान, मासिक धर्म समस्या, श्वेत प्रदर, गर्भाशय फाइब्रॉएड सिस्ट, मूत्र मार्ग संक्रमण, बवासीर, पीठ एवं जोड़ दर्द, मूत्र संबंधी समस्या, फैटी लिवर, किडनी स्टोन तथा अन्य किडनी संबंधी समस्या लिए एक सप्ताह की निःशुल्क होम्योपैथिक दवाइयां वितरित की।
शिविर का शुभारंभ हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट के प्रबंध न्यासी डॉ हर्ष वर्धन अग्रवाल व न्यासी डॉ रूपल अग्रवाल, परामर्शदाता चिकित्सक डॉ संजय कुमार राणा,
उनकी टीम के सदस्य डॉ राहुल राणा, संतोष कुमार राणा, फार्मासिस्ट तथा दीपिका वर्मा, नर्स ने दीप प्रज्वलन तथा होम्योपैथी के जनक डॉ.क्रिश्चियन फ्राइडरिक सैमुअल हैनीमेन जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर किया।
इस अवसर पर डॉ हर्ष वर्धन अग्रवाल ने कहा कि आज का दिन हम उस महान व्यक्ति डॉ. सैमुअल हैनीमेन को याद करने के लिए मना रहे हैं, जिन्होंने होम्योपैथी जैसी प्राकृतिक और सरल चिकित्सा पद्धति को दुनिया के सामने रखा। होम्योपैथी कोई भारी-भरकम इलाज नहीं है यह एक सीधा, सुरक्षित और सस्ता तरीका है बीमारियों से लड़ने का।
आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी में जब हमें वजन घटने, कमजोरी, भूख न लगने, थकान, पीठ दर्द, बवासीर, मासिक धर्म की दिक्कतें या किडनी की समस्याएं होती हैं तब होम्योपैथी बिना किसी साइड इफेक्ट के बहुत अच्छा फायदा देती है।
आइए, हम सब मिलकर इस प्राकृतिक इलाज को अपनाएं और स्वस्थ जीवन की ओर कदम बढ़ाएं। डॉ संजय कुमार राणा ने कहा कि होम्योपैथी एक कोमल, सुरक्षित और प्रभावशाली चिकित्सा पद्धति है, जो शरीर, मन और आत्मा को संतुलित करती है।
वजन कम होना, भूख न लगना, थकान, मासिक धर्म की समस्याएं, श्वेत प्रदर, फाइब्रॉएड, UTI, बवासीर, पीठ दर्द, फैटी लिवर, किडनी स्टोन जैसी कई स्थितियों में यह लाभकारी है बिना किसी दुष्प्रभाव के।
आज विश्व होम्योपैथी दिवस 2025 के अवसर पर हम नि:शुल्क होम्योपैथिक परामर्श, इलाज एवं दवा वितरण शिविर का आयोजन कर रहे हैं। आइए, स्वास्थ्य के साथी बनें और प्राकृतिक चिकित्सा को अपनाएं।
हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट के प्रबंध न्यासी डॉ हर्ष वर्धन अग्रवाल, न्यासी डॉ.रूपल अग्रवाल द्वारा परामर्शदाता चिकित्सक डॉ. संजय कुमार राणा एवं उनकी समर्पित टीम के सदस्यों राहुल राणा तथा संतोष कुमार राणा को उनके निष्ठापूर्ण सेवाभाव, उत्कृष्ट योगदान एवं समाज हित में किए गए कार्यों के लिए सम्मानित किया गया।
शिविर में हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट के प्रबंध न्यासी डॉ हर्ष वर्धन अग्रवाल, न्यासी डॉ रूपल अग्रवाल, परामर्शदाता चिकित्सक डॉ संजय कुमार राणा, उनकी टीम से राहुल राणा, संतोष कुमार राणा, नर्सिंग स्टाफ दीपिका वर्मा एवं ट्रस्ट के स्वयंसेवकों की गरिमामयी उपस्थिति रही।
ये भी पढ़े : मातृ एवं नवजात स्वास्थ्य पर जागरूकता कार्यक्रम का सफल आयोजन