हेल्प यू ट्रस्ट ने की साफ-सफाई, स्वच्छता पर किया नुक्कड़ नाटक का मंचन 

0
50

लखनऊ । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रेरणा से स्वच्छता पखवाड़ा- स्वच्छता ही सेवा 2024 के अंतर्गत हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट, लखनऊ बार एसोसिएशन, लखनऊ एवं एमिटी विश्वविद्यालय, लखनऊ कैंपस के संयुक्त तत्वावधान में “स्वच्छता के लिए श्रमदान” कार्यक्रम का आयोजन लखनऊ बार एसोसिएशन, लखनऊ में किया गया।

कार्यक्रम के अंतर्गत हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट के 70 से अधिक स्वयंसेवकों ने कलेक्ट्रेट परिसर, लखनऊ बार एसोसिएशन, लखनऊ के समस्त बरामदो की साफ सफाई की, परिसर में जगह-जगह पर कूड़ेदान रखे तथा स्वच्छता के लिए जागरूकता फैलाने हेतु नुक्कड़ नाटक का मंचन किया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मुकेश शर्मा, सदस्य, उत्तर प्रदेश विधान परिषद, विशिष्ट अतिथियों के रूप में एडवोकेट रमेश प्रसाद तिवारी, अध्यक्ष, लखनऊ बार एसोसिएशन,

एडवोकेट ब्रज भान सिंह ‘भानू’, महामंत्री, लखनऊ बार एसोसिएशन तथा लखनऊ बार एसोसिएशन के सभी पदाधिकारीगणों, हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट के स्वयंसेवकों तथा एमिटी विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने सक्रिय सहभागिता की।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि मुकेश शर्मा ने कहा कि, ” प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रेरणा से वर्ष 2014 से निरंतर स्वच्छता अभियान का आयोजन पूरे देश में किया जा रहा है।

पिछले 10 वर्षों से लोगों में स्वच्छता के लिए बहुत जागरूकता आई है, तथा आज इसी क्रम में हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट, लखनऊ बार एसोसिएशन, लखनऊ तथा एमिटी विश्वविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में इस स्वच्छता अभियान का आयोजन किया गया है।

मेरा ऐसा मानना है कि इस तरह के स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम समय-समय पर आयोजित होने चाहिए जिससे समाज में लोगों के बीच स्वच्छता को लेकर जागरूकता फैले तथा वह अपने आसपास के वातावरण को स्वच्छ रखें।

लखनऊ बार एसोसिएशन, लखनऊ के अध्यक्ष  रमेश प्रसाद तिवारी ने कहा कि, “एक समाज के जिम्मेदार नागरिक होने के नाते यह हम सबका कर्तव्य है कि अपने कार्य करने के स्थान को स्वच्छ रखें क्योंकि अगर कार्य करने का स्थान स्वच्छ होगा तभी हम सब का कार्य करने में मन लगेगा।

लखनऊ बार एसोसिएशन के महामंत्री ब्रज भान सिंह ‘भानू’ ने कहा कि, “कोरोना के बाद से लोगों के बीच स्वच्छता को लेकर जागरूकता आई है। आज हम सभी को यह संकल्प लेना चाहिए कि हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहल स्वच्छता ही सेवा को पूर्ण रूप से आत्मसात करेंगे तथा अपने आसपास के वातावरण को स्वच्छ रखेंगे।

ये भी पढ़ें : India Vision 2047 : भारत को 2047 तक विकसित राष्ट्र बनाने पर हुई चर्चा

कार्यक्रम में हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट के प्रबंध न्यासी हर्ष वर्धन अग्रवाल, न्यासी डॉ0 रूपल अग्रवाल व लखनऊ बार एसोसिएशन, लखनऊ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष, एडवोकेट भूपेन्द्र मणि सिंह, उपाध्यक्ष (मध्य) एडवोकेट सौरभ शुक्ला, एडवोकेट सुरेन्द्र सिंह यादव, उपाध्यक्ष (कनिष्ठ),

एडवोकेट अजय कुमार यादव, संयुक्तमंत्री, एडवोकेट नरेन्द्र कुमार शुक्ला, एडवोकेट आशीष राय, एडवोकेट जीतेन्द्र सिंह यादव ‘जीतू’, कोषाध्यक्ष, एडवोकेट अभिनेश कुमार यादव, वरिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य एडवोकेट शशेन्द्र प्रताप सिंह, एडवोकेट खड़ग बहादुर सिंह, एडवोकेट प्रशान्त कुमार मिश्र,

एडवोकेट अखिलेश कुमार दीक्षित, एडवोकेट विनोद कुमार शुक्ला, एडवोकेट अंजली कटियार एवं कनिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य, एडवोकेट अभिषेक सिंह यादव, एडवोकेट आरती देवी,

एडवोकेट जूली कुमारी ‘जूली रावत’, एडवोकेट मैना रावत, एडवोकेट विश्वास कुमार, एडवोकेट कुलदीप पाण्डेय, पूर्व कार्यकारिणी सदस्य एवं एडवोकेट कुलदीप वर्मा, पूर्व उपाध्यक्ष ने सहभागिता की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here