इस महाकुंभ में बॉलीवुड से एक्सक्यूटिव प्रोड्यूसर राइटर, एक्टर हेमंत सोनी को “श्री कुल पीठ” से दस महाविद्या साधक श्री श्री 1008 आचार्य पीठाधीश्वर दिवाकर महाराज ने “हेमंत सोनी (बाबा)” को श्री कुल के श्री महंत की उपाधि से विभूषित किया
गुरु आदेश से राम वनवास यात्रा पूर्ण करने के बाद , महंत श्री हेमंत महाराज 52 शक्तिपीठ की यात्रा पे हे, और साथ ही “श्रीकुल पीठ” की संस्था ”
ब्रह्मराष्ट्र एकम विश्व महासंघ के संस्थापक और श्रीकुल पीठ के पीठाधीश्वर श्री श्री डॉ सचिंद्रनाथ महाराज के सनातन संस्कृति और सनातन धर्म के कार्यों के लिए देश विदेश में कार्य करेंगे और “श्रीकुल” पीठ के विचारों को आम जन मानस तक पहुंचाएंगे
ये भी पढ़ें : यूपी महोत्सव में मनाया गया उत्तर प्रदेश का स्थापना दिवस