लखनऊ। एलडीए अलीगंज ओर लिफा क्लब ने सातवां हेमवती नंदन बहुगुणा मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट के पहले दिन अपने-अपने मैच जीते।
चौक स्टेडियम पर पहले मैच में एलडीए अलीगंज ने लखनऊ यूथ क्लब को 5–2 गोल से हराया। एलडीए अलीगंज से प्रियांशु कुमार ने 36वें व 47वें मिनट में 2 गोल दागे।
अमन पांडे (22वां मिनट), उत्कर्ष पटेल (31वां मिनट) व प्रियांशु वर्मा (47वां मिनट) को 1-1 गोल करने में सफलता मिली। लखनऊ यूथ क्लब से अमर ने नौवें व 16वें मिनट में दो गोल किए लेकिन वो सिर्फ हार का अंतर कम कर सके।
दूसरे मैच में लिफ़ा क्लब ने डीसीए क्लब को एकतरफा 5–0 से हराया। लिफ़ा क्लब से राजवीर ने खेल के 13वें, 17वें व 40वें मिनट में प्रतिद्वंद्वी के डिफेंस में सेंध लगाते हुए तीन गोल दागे। युसूफ ने 31वें व शोभित ने 50वें मिनट में 1-1 गोल किया।
इससे पूर्व टूर्नामेंट का उद्घाटन चौक डॉ.अम्मार रिजवी (पूर्व मंत्री) ने किया। इस अवसर पर मोहम्मद नदीम, देव वर्मा भी मौजूद रहे। टूर्नामेंट में बुधवार को एलडीए अलीगंज बनाम लखनऊ सिटी क्लब और मिलानी क्लब बनाम अलीगंज वॉरियर क्लब के मध्य मैच होंगे।
ये भी पढ़ें : हेमवती नंदन बहुगुणा मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट 30 दिसंबर से