लखनऊ। लखनऊ सिटी क्लब ने सातवीं हेमवती नंदन बहुगुणा मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट के पहले सेमीपाइनल में न्यू ब्वॉयज क्लब को 2–1 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया।
चौक स्टेडियम पर खेले गए मुकाबले में लखनऊ सिटी क्लब से अमन ने 40वें मिनट में पहला गोल व अतुल ने 68वें मिनट में दूसरा गोल दागा। न्यू ब्वॉयज क्लब से एकमात्र गोल 70वें मिनट में दीपक ने किया। टूर्नामेंट में मंगलवार को उत्तर प्रदेश पुलिस और लिफा क्लब के मध्य दूसरा सेमीफाइनल होगा।
ये भी पढ़ें : न्यू ब्वायॅज क्लब और लखनऊ सिटी क्लब जीते