अक्षय कुमार, परेश रावल और सुनील शेट्टी स्टारर ‘हेरा फेरी 3’ से जुड़ा बड़ा अपडेट आया है। कुछ दिन पहले सुनील शेट्टी ने कन्फर्म किया था कि आईपीएल 2025 के खत्म होने से पहले ‘हेरा फेरी 3’ का टीजर आ जाएगा।
वहीं अब खबर आ रही है कि इस फिल्म के मेन लीड ने बीच में ही फिल्म छोड़ दी है। बता दें, ये अफवाह नहीं है। इस बात की पुष्टि खुद एक्टर ने की है। फिल्म में बाबूराव गणपतराव आप्टे का किरदार निभाने वाले दिग्गज एक्टर परेश रावल ने इस फिल्म को बीच में ही छोड़ दिया है।
एक्टर ने एक मनोरंजन साइट को दिए बयान में कहा, “हां, यह सच है।” वहीं सूत्र ने परेश रावल के यूं अचानक फिल्म छोड़ने के पीछे का कारण बताया है। सूत्र ने कहा, “निर्माताओं और परेश रावल के बीच क्रिएटिव डिफरेंस थे। ऐसे में एक्टर ने फिल्म से हटने का फैसला लिया।”
शुरुआत में, अक्षय कुमार ‘हेरा फेरी 3’ का हिस्सा नहीं थे। कहा जा रहा था कि अक्षय की जगह कार्तिक आर्यन फिल्म में नजर आएंगे। अक्षय के फिल्म का हिस्सा न होने पर प्रशंसक निराश हो गए थे।
लेकिन फिर परेश रावल ने बयान दिया कि अक्षय ‘हेरा फेरी’ की आत्मा हैं और उनके बिना ये फिल्म नहीं बनेगी। इसके बाद, तीनों ने साथ में पोज दिया और सारी अफवाहों पर विराम लगाया। वहीं अब परेश रावल ने फिल्म को बीच में ही छोड़कर फैंस को बहुत बड़ा झटका दिया है।
ये भी पढ़े : हेरा फेरी 3 के निर्देशन की कमान संभालेंगे मशहूर फिल्म निर्देशक प्रियदर्शन