शियाड स्पोर्ट्स फेस्ट के पहले दिन के ये रहे परिणाम

0
279

लखनऊ। शिया पीजी कालेज, लखनऊ में शियाड स्पोर्ट्स फेस्ट-2023 का शुभारम्भ दानिश आज़ाद अंसारी (मंत्री अल्पसंख्यक कल्याण, मुस्लिम वक्फ एवं हज, उत्तर प्रदेश सरकार) ने फीता काटकर किया। उद्घाटन में मजलिस-ए-उलेमा के सेक्रेटरी मौलाना यासूब अब्बास ने शाॅल पहनाकर एवं पुष्पगुच्छ देकर उनका स्वागत एवं अभिनंदन किया।

मंत्री दानिश अंसारी ने फीता काटकर किया शुभारम्भ 

इस मौके पर मंत्री दानिश आज़ाद अंसारी ने कहा कि विद्यार्थियों के सम्पूर्ण विकास के लिये यह जरूरी है कि खेलकूद एवं विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयोजन समय-समय पर किया जाना चाहिये।

उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार खेलकूद को बढ़ावा देने के लिये भरसक प्रयत्न कर रही है जिससे कि देश को अच्छे और प्रतिभावान खिलाड़ी मिल सकें जो देश एवं प्रदेश का प्रतिनिधित्व कर सकें।

निदेशक, खेलकूद एवं शारीरिक शिक्षा डाॅ.कुँवर जय सिंह ने बताया कि आज  क्रिकेट, कैरम (बालक वर्ग) एवं टेबिल-टेनिस (बालक वर्ग) का आयोजन किया गया, जिसमें क्रिकेट के मुकाबले में शिया रेड ने शिया ब्लू को 39 रन से शिकस्त दी। विक्रम सिंह मैन ऑफ़ द मैच बने।

टेबिल टेनिस (बालक वर्ग) में एम.अदनान नक़वी ने प्रथम स्थान व अभिषेक ख़रवार ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। वहीं दूसरी तरफ कैरम (बालक वर्ग) में मीज़ान और आशुतोष की टीम ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुये कायम़ और कामरान की टीम को पराजित किया।

ये भी पढ़ें : शिया पीजी कॉलेज में एमएसएमई-तकनीकी विकास केंद्र  का रोजगारपरक पाठयक्रम शुरू 

कल खेले जाने वाले खेलों के अन्तर्गत एथलेटिक्स, बैडमिंटन एवं टग ऑफ़ वाॅर का आयोजन किया जायेगा। इस मौंके पर शिया पर्सनल लाॅ बोर्ड के अध्यक्ष मौलाना सायम मेंहदी, बोर्ड के सदस्य एसएसएच तक़वी, मौलाना फरीदुल हसन तक़वी, डाॅ.सरवत़ तक़ी, डाॅ.इशरत हुसैन, मोज़िज रिज़वी, फरज़ान रिज़वी,

मौलाना ज़हीर इफ्तिखारी, महाविद्यालय के प्राचार्य, प्रोफेसर एस.शबीहे रज़ा बाक़री, वित्त अधिकारी, डाॅ.एमएम एज़ाज अब्बास, आईक्यूएसी कोआर्डिनेटर डाॅ.एमएम अबु तैय्यब, डाॅ.एस.सादिक हुसैन आब्दी, प्रोफेसर अंजुम अबरार, निदेशक, एससीडीआरसी, डाॅ.प्रदीप शर्मा, प्रोफेसर शुजात हुसैन,

प्रोफेसर शबी रज़ा, प्रोफेसर मोहम्मद मियाँ, प्रोफेसर एमके शुक्ला, डाॅ.तनवीर हसन, डाॅ.हसन मेंहदी, डाॅ.अनिल कुमार सोनी, डाॅ.मोहसिन, डाॅ.अमित राय, प्रोफेसर फहीम हसन, प्रोफेसर मेंहदी अब्बास सहित काफी भारी संख्या में शिक्षक, शिक्षणेत्तर कर्मचारी एवं छात्र/छात्रायें उपस्थित रहें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here