सिनेमाघरों में गदर 2 ने दस्तक दे दी है। इस फिल्म के पहले पार्ट ने 22 साल पहले बॉक्स ऑफिस पर कमाई का नया रिकॉर्ड बनाया था। वैसी ही उम्मीद गदर 2 से भी लगाई जा रही है। ट्विटर पर जिस तरह की प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है, उन्हें देखकर कुछ और ही मामला दिखा रहा है।
गदर 2 के कुछ सीन्स की तारीफ हो रही है। एक सीन हैंडपंप वाला है, और एक वह सीन है जब सकीना यानी अमीषा लंबे समय बाद तारा सिंह यानी सनी देओल से मिलती है।
लोगों का बोलना है कि इस सीन ने उनका दिल तोड़ दिया। कुछ लोगों ने गदर 2 के फर्स्ट हाफ की तारीफ की है और दूसरे हाफ को निराशाजनक बताया है।
ट्विटर पर ‘गदर 2’ को मिक्स्ड रिएक्शन मिल रहे है। कुछ का बोलना है कि गदर 2 आउटडेटेड है तो कुछ ने इस बात पर निराशा व्यक्त की है कि गदर 2 में सनी देओल के कुछ ही सीन्स है। सनी देओल की तारा सिंह के रोल में काफी तारीफ हो रही है।
गदर 2 का निर्देशन अनिल शर्मा ने किया है। 22 साल पहले उन्होंने ‘गदर: एक प्रेम कथा’ के रूप में सिनेमा पेश किया था, वैसा ‘गदर 2’ से नहीं कर पाए है। ‘गदर’ के प्रभाव का ही नतीजा रहा कि एडवांस बुकिंग में ‘गदर 2’ ने बुधवार तक देशभर में 3,91,975 टिकटों की बिक्री हुई।
इनमें से करीब 1.10 लाख टिकटों की एडवांस बुकिंग बुधवार 9 अगस्त को हुई। एक रिपोर्ट के मुताबिक, गदर 2 पहले दिन 35 करोड़ रुपये तक का कलेक्शन कर सकती है।
बॉक्स ऑफिस पर इसका क्लैश अक्षय कुमार की ओएमजी 2 से होगा, जो आज ही रिलीज हुई है। इस फिल्म को अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है।