लखनऊ: 40वी अखिल भारतीय केडी सिंह बाबू प्राइजमनी हॉकी प्रतियोगिता के पहले दिन खेले गए दोनों ही मुकाबले काफी रोमांचक रहे जिसमे अंत तक जीत हार का फैसला नहीं हो सका. अंत में लीग दौर के ये दोनों मैच बराबरी पर खत्म हुए.
40वी अखिल भारतीय केडी सिंह बाबू प्राइजमनी हॉकी प्रतियोगिता
गोमतीनगर के पदमश्री मोहम्मद शाहिद सिंथेटिक टर्फ स्टेडियम पर एचएफबी हाकी सोसाइटी सोनीपत व करमपुर एकादश के बीच पहला मैच कड़ी टक्कर के बाद मैच 5-5 गोल से टाई रहा. इसके बाद यूपी कंबाइंड हॉस्टल व साई लखनऊ के मध्य दूसरा मैच 1-1 से बराबरी पर छूटा.
एचएफबी हाकी सोसाइटी सोनीपत व करमपुर एकादश के मध्य पहले ही मैच में दोनों ही टीम 5-5 के स्कोर से बराबरी पर रही. पहला गोल एचएफबी हाकी सोसाइटी सोनीपत से नवीन ने 12वें मिनट में मिले पेनाल्टी स्ट्रोक को गोल में बदल कर दागा.
इसके बाद एचएफबी हाकी सोसाइटी से नीरज कुमार यादव ने 14वें मिनट व व सोहेल जफर ने 23वे मिनट में कर टीम को 3-0 की बढ़त कर दी. जवाब में करमपुर एकादश से सजल सक्सेना ने 24वें मिनट में मैदानी गोल किया. इसके बाद अमित यादव ने 25वें मिनट में अमित यादव ने पेनाल्टी कार्नर पर गोल किया.
वही गगन राजभर ने 40वे मिनट में मैदानी गोल कर टीम को 3-3 से बराबरी पर ला दिया. इसके एक मिनट करमपुर एकादश से अमित यादव ने 45 वें एवं 49वें मिनट में मिले पेनाल्टी कार्नर पर लगातार दो गोल दाग स्कोर 5-4 कर दिया. अमित ने अपने तीनों गोल मिले पेनाल्टी कार्नर पर दागे.
वही एक समय ऐसा लगने लगा कि करमपुर एकादश ने मैच जीत लिया लेकिन एचएफबी हाकी सोसाइटी सोनीपत से आकाश यादव ने अंतिम पल में गोल दाग स्कोर 5-5 कर दिया जिसके चलते मैच टाई रहा. दूसरा मैच यूपी कंबाइंड हास्टल व साई लखनऊ के मध्य खेला गया जो 1-1 से ड्रा रहा.
यूपी कंबाइंड हॉस्टल व साई लखनऊ के बीच मैच 1-1 से टाई
मैच के पहले तीन क्वार्टर में दोनो ही टीम कड़े संघर्ष के बाद भी गोल नहीं कर सकी. साई लखनऊ से नितिन ने 43वें मिनट में मिले पेनाल्टी स्ट्रोक को गोल में बदला.
इसके बाद यूपी कंबाइंड हॉस्टल से सिद्धांत ने 56वें मिनट में बराबरी का गोल दागा. इसके बाद दोनों ही टीम गोल न कर सकी और मैच टाई रहा. इससे पहले उद्घाटन खेल निदेशक डा.आरपी सिंह ने किया. प्रतियोगिता में मंगलवार को एयरफोर्स बनाम यूपी एकादश और सीआईएसएफ बनाम कस्टम के बीच मुकाबले होंगे.
ये भी पढ़ें : 40वी अखिल भारतीय केडी सिंह बाबू प्राइजमनी हॉकी प्रतियोगिता की शुरुआत 13 मार्च से