शुभम की हैट-ट्रिक से हिम अकादमी विजयी, जाने अन्य मैचो की रिपोर्ट

0
136

लखनऊ: भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) की दोनों टीमों को खेलों इंडिया महिला हॉकी लीग (अंडर-21) फेज टू में सोमवार के दिन हार का सामना करना पड़ा.

गोमतीनगर के पदमश्री मोहम्मद शाहिद हॉकी स्टेडियम पर खेले जा रही लीग में ओडिशा स्पोर्ट्स हॉस्टल ने  साई बाल टीम को 3-1 से और प्रीतम सिवाच अकादमी ने साई शक्ति टीम को 3-0 गोल से हराया. लीग में आज हिम अकादमी ने शुभम की हैट-ट्रिक से सैल्यूट हॉकी अकादमी को 8-0 गोल से हराया.

खेलों इंडिया महिला हॉकी लीग (अंडर-21) फेज टू

हिम अकादमी से शुभम ने 24वें, 29वे और 35वें मिनट में गोल दागे. इसके अलावा राजबाला ने दो जबकि मेघा, गरिमा और पूजा कुमारी ने एक-एक गोल किया. दूसरे मैच में ओडिशा स्पोर्ट्स हॉस्टल ने साई बाल टीम को 3-1 गोल से मात दी. ओडिशा  से ममता ने शुरुआत में ही गोल दागा.

जवाब में साई से रीतू देवी ने बराबरी का गोल दागा. इसके बाद ओडिशा से  मुनमुनी दास ने 17वें और  कमला सिंह ने 33वें मिनट में गोल दागा. दूसरी ओर खालसा अकादमी ने भाई भेलो हॉकी अकादमी को 9-0 गोल से हराया.

ये भी पढ़ें : प्रीतम सिवाच हॉकी की एकतरफा जीत, साई शक्ति टीम भी विजयी

विजेता टीम से मनप्रीत कौर, मेघा और स्नेहा ने  दो-दो गोल दागे. अंजली, चीवांग और कप्तान सुखप्रीत ने एक-एक गोल किये. दिन के अंतिम मैच में प्रीतम सिवाच अकादमी ने साई शक्ति टीम को 3-0 गोल से हराया. प्रीतम सिवाच अकादमी से तनु ने 12वें, निधि ने 19वें और साक्षी राना ने 24वें मिनट में गोल दागा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here