लखनऊ। हिमालयन क्लब ने सातवीं श्रीमती नीलम टी-20 कॉरपोरेट क्रिकेट लीग का खिताब क्रिकेट बडीज को 50 रन से हराकर जीता। जीसीआरजी ग्राउंड पर हिमालयन क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में नौ विकेट पर 151 रन का स्कोर बनाया।
टीम से धीरज अग्रवाल (34) व नूर (33) ने टिकाऊ पारियां खेली। राकेश जोशी ने 16 व अनिल लाल ने 14 रन जोड़े। क्रिकेट बडीज से एन.जमाल ने तीन जबकि अरविंद मिश्रा व धनंजय सिंह ने दो-दो विकेट हासिल किए।
जवाब में क्रिकेट बडीज लक्ष्य का पीछा करते हुए 17.3 ओवर में 101 रन ही बना सका।
धनंजय सिंह ने सर्वाधिक 26 रन बनाए। टीसी अग्रवाल ने 19, एन.जमाल ने 18 व अंशुल कपूर ने 16 रन बनाए लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके। हिमालयन क्लब से राजेंद्र कुमार ने तीन जबकि सईद व अनिल लाल ने दो-दो विकेट हासिल किए।
ये भी पढ़ें : उत्तर प्रदेश की तनुश्री पाण्डेय व शक्ति मिश्रा बालिका युगल के अंतिम चार में
समापन समाराह में मुख्य अतिथि नीलम देवी और श्री ओमकार यादव (एमडी, जीसीआरजी कॉलेज) ने पुरस्कार बांटे।
विशेष पुरस्कारों में मैन ऑफ द मैच व मैन ऑफ द सीरीज अनिल लाल (हिमालयन क्लब- 130 रन और 7 विकेट),
सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज अंशुल कपूर (क्रिकेट बडीज- 232 रन), सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज राजेंद्र कुमार (हिमालयन क्लब- 10 विकेट), सर्वश्रेष्ठ विकेटकीपर सिद्धार्थ केशरवानी (बीडब्ल्यूसीए) और सर्वश्रेष्ठ क्षेत्ररक्षक देवेश कुमार (तारिक क्लब) चुने गए।