आरईपीएल की जीत में हिमांशु सिंह का शतक

0
352

लखनऊ। मैन ऑफ द मैच हिमांशु सिंह (115) के शतक से आरईपीएल ने करीम चिश्ती स्मारक अंडर-25 सीएएल क्रिकेट लीग के मैच में एमपीसीए को 100 रन से पराजित किया।

अन्य मैचों में यार्कर क्लब ने केडी सिंह बाबू स्पोर्ट्स क्लब को 166 रन से, कूह स्पोर्ट्स क्रिकेट क्लब  ने यूपी टिम्बर को 23 रन से, आशीष नेहरा क्रिकेट  अकादमी ने स्पोर्ट्स गैलेक्सी को तीन विकेट से, एसआरके स्पोर्ट्स ने आईपीआरके को 78 रन से और डीवाईए ने आरबीएन ग्लोबल को 94 रन से हराया।

करीम चिश्ती स्मारक अंडर-25 सीएएल क्रिकेट लीग

पार्थ क्रिकेट ग्राउंड पर आरईपीएल ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 40 ओवर में नौ विकेट पर 351 रन का स्कोर बनाया। मैन ऑफद मैच हिमांशु सिंह ने 68 गेंदों पर 12 चौके और 5 छक्के से 115 रन की शतकीय पारी खेली।

मैन ऑफ द मैच हिमांशु सिंह
मैन ऑफ द मैच हिमांशु सिंह

साहब युवराज सिंह (55 रन, 51 गेंद, 8 चौके) और सावन कुमार सिंह (66 रन, 50 गेंद, 4 चौके, तीन छक्के) ने अर्धशतक जड़े। एमपीसीए से मोहम्मद अमजद अंसारी को तीन और विजय यादव को दो विकेट मिले। जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए एमपीसीए निर्धारित ओवर में सभी विकेट गंवाकर 251 रन ही बना सका।

टीम से विजय यादव (96) के बाद मोहम्मद फैसल (41) रन और अरविंद  राजपूत (36) ने पूरी कोशिश की लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके। आरईपीएल से सजल वर्मा ने तीन जबकि क्षितिज मिश्रा, प्रिंस मौर्या और अभय द्विवेदी ने दो-दो विकेट हासिल किए।

कूह स्पोर्ट्स को कृतु राज व संकेत कुमार ने दिलाई जीत
मैन ऑफ द मैच कृतु राज सिंह
मैन ऑफ द मैच कृतु राज सिंह

कूह स्पोर्ट्स क्रिकेट क्लब  ने मैन ऑफ द मैच कृतु राज सिंह (81) व संकेत कुमार (64) के अर्धशतकों से यूपी टिम्बर को 23 रन से हराया। डॉ अखिलेश दास स्टेडियम पर कूह स्पोर्ट्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 40 ओवर में सभी विकेट गंवाकर 277 रन का स्कोर बनाया।

टीम से सलामी बल्लेबाज कृतु राज सिंह ने 49 गेंदों पर 13 चौके व 3 छक्के से 81 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। वहीं संकेत कुमार (64) के अर्धशतक के बाद आदित्य प्रताप ने 37 और अथर्व सिंह ने 28 रन का योगदान किया। यूपी टिम्बर से प्रियांशु श्रीवास्तव ने चार विकेट हासिल किए।

ये भी पढ़े : इकाना रेंजर्स की जीत में अली जाफिर मोहसिन का शतक

जवाब में यूपी टिम्बर 37.1 ओवर में 254 रन पर सिमट गया। सलामी बल्लेबाज शौर्य सिंह (107 रन, 74 गेंद, 11 चौके, 6 छक्के) ने शतकीय पारी खेली लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके। कूह स्पोर्ट्स से दीपक कुमार और शिवा यादव को तीन-तीन विकेट मिले।

आशीष नेहरा क्रिकेट अकादमी की तीन विकेट से जीत
मैन ऑफ द मैच अमन राज
मैन ऑफ द मैच अमन राज

आशीष नेहरा क्रिकेट अकादमी ने स्पोर्ट्स गैलेक्सी को तीन विकेट से हराया। जीपी ग्राउंड पर स्पोर्ट्स गैलेक्सी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 39.1 ओवर में सभी विकेट गंवाकर 262 रन बनाए। टीम से अमिताभ पाण्डेय (23) और आदर्श मिश्रा (35) की सलामी जोड़ी के बाद सौरभ तिवारी (42) और एजाज अहमद (38) ने उम्दा पारियां खेली।

आशीष नेहरा अकादमी से मैन ऑफ द मैच अमन राज व आदित्य चित्रांश ने तीन-तीन विकेट हासिल किए। जवाब में आशीष नेहरा अकादमी ने 38.3 ओवर में सात विकेट पर 267 रन बनाकर मैच जीत लिया।

टीम की जीत में रचित शुक्ला (65) और शुभांकर (53) के अर्धशतक के बाद हर्षवर्धन (46) ने भी उम्दा पारी खेली। स्पोर्ट्स गैलेक्सी से सौरभ तिवारी ने तीन विकेट हासिल किए।

यार्कर की जीत में अभिषेक यादव का हरफनमौला कमाल
मैन ऑफ द मैच अभिषेक यादव
मैन ऑफ द मैच अभिषेक यादव

यार्कर क्लब ने केडी सिंह बाबू स्पोर्ट्स क्लब को 166 रन से हराया। सीएसडी सहारा गोमतीनगर पर यार्कर क्रिकेट क्लब पहले बल्लेबाजी करते हुए 38.4 ओवर में 272 रन ही बना सका। अभिषेक रोशन (78) व मैन ऑफ द मैच अभिषेक यादव (53) के अर्धशतक के साथ सलामी बल्लेबाज कार्तिकेय सिंह (45) ने उम्दा योगदान किया।

ये भी पढ़े : एके एवेंजर्स बना अनीशा खातून स्मारक बालिका क्रिकेट टूर्नामेंट का चैंपियन

केडी सिंह स्पोर्ट्स क्लब से विकास ने चार जबकि और शिखर मिश्रा ने दो विकेट हासिल किए। जवाब में केडी सिंह बाबू स्पोर्ट्स क्लब लक्ष्य का पीछा करते हुए 23.5 ओवर में 106 रन ही बना सका।

रियाज अहमद (55) और आशुतोष सिंह (22) ही दहाई का आंकड़ा पार कर सके। यार्कर क्लब से राणा सिंह और विकास यादव ने तीन-तीन जबकि अभिषेक यादव और शहजादे ने दो-दो विकेट हासिल किए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here