दिल्ली पब्लिक स्कूल की जीत में हिमनिश का अर्धशतक

0
248

लखनऊ। कर्नल एसएन मिश्र ओबीई मेमोरियल स्कूल ने मैन ऑफ द मैच अभिषेक मिश्रा (2 विकेट, 29 रन) के आलराउंड प्रदर्शन से 19वीं कर्नल एसएन मिश्र ओबीई मेमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता के उद्घाटन मैच में डीएवी पब्लिक स्कूल को 6 विकेट से हराया।

19वीं कर्नल एसएन मिश्र ओबीई मेमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता

एनआर स्टेडियम पर डीएवी ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए मोइज के 25 और अंतरिक्ष व अणर्व के 11-11 रन की बदौल्त 16.5 ओवर में सभी विकेट गंवाकर 81 रन बनाए।

कर्नल एसएन मिश्र स्कूल की जीत में चमके अभिषेक

जवाब में कर्नल एसएन मिश्र ओबीई मेमोरियल स्कूल ने अभिषेक मिश्रा (29), रवि रावत (28) की बल्लेबाजी के अलावा 16 अतिरिक्त रन की सहायता से 12.5 ओवर में 4 विकेट पर 82 रन बनाकर मैच जीत लिया।

कर्नल एसएन मिश्र ओबीई मेमोरियल स्कूल साउथ सिटी के तत्वाधान में आयोजित प्रतियोगिता में दिन के दूसरे मैच में दिल्ली पब्लिक स्कूल जानकीपुरम ने सेंट्रल पब्लिक स्कूल बाराबंकी को 146 रन से हराया।

दिल्ली पब्लिक स्कूल ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 3 विकेट पर 184 रन बनाए। मैन ऑफ द मैच हिमनिश वोहरा ने 48 गेंदों पर 10 चौके से 74 रन की शानदार तूफानी पारी खेली।

इसके अलावा शुभ सिंह ने 23, मानस सिंह ने 35, आर्यन रावत ने 33 रन का योगदान किया। जवाब में सेंट्रल पब्लिक की टीम 10.4 ओवर में केवल 38 रन पर ऑल आउट हो गई।

ये भी पढ़ें : कर्नल एसएन मिश्र ओबीई मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट 16 नवंबर से

सौरभ ने सर्वाधिक नौ रन बनाए और कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं पार कर सका। टीम के सात बल्लेबाज खाता भी नहीं खोल सके। दिल्ली पब्लिक स्कूल से प्रतीक ने चार व प्रखर ने दो विकेट हासिल किए।

इससे पहले प्रतियोगिता का उदघाटन मुख्य अतिथि पवन चौहान (एमएलसी) और विशिष्ट अतिथि टीएन मिश्रा (अध्यक्ष, बीएसएनवी इंस्टीट्यूट) ने किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here