हिन्दू महासभा की फल व्यापारियों से तुर्की के सेब न बेचने की अपील

0
30

लखनऊ। भारत के खिलाफ पाकिस्तान का समर्थन करने वाले तुर्की के फलों और सामानों के बहिष्कार की मांग को लेकर आज यहां नवीन गल्ला मंडी सीतापुर रोड में

हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शिशिर चतुर्वेदी के नेतृत्व में प्रदर्शन किया और विभिन्न आढ़तियों से मिलकर आतंकवाद के मुद्दे पर पाकिस्तान का समर्थन करने वाले तुर्की के सेब सहित सभी फलों को न बेंचने की अपील की।

नवीन गल्ला मण्डी में हिन्दू महासभा कार्यकर्ताओं का तुर्की के खिलाफ विरोध प्रदर्शन

इस मौके पर अश्वनी कश्यप, बजरंग सोनकर, जगदीश जोशी, राजेश अग्रवाल, रमेश सोनी, लक्ष्मण, सत्या निषाद, दीपू जयसवाल, मोनू यादव, हिमांशु अवस्थी, श्रेष्ठ सिंह सहित कई प्रमुख लोग मौजूद थे।

इससे मौजूद कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुये हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शिशिर चतुर्वेदी ने कहा कि विपत्तियों के समय भारत ने तुर्की की राहत सामग्री सहित कई तरह की मदद की,

लेकिन जब पहलगाम में हुयी आतंकी हमलों के बाद पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों को नष्ट करने के बाद तुर्की ने भारत के खिलाफ हुये हमलों में पाकिस्तान का साथ देकर दोहरा चरित्र दिखाया।

ऐसे में अब जरूरी हो गया है कि आतंकवाद का समर्थन करने वाले पाकिस्तान का सहयोग करने वाले तुर्की का आर्थिक बहिष्कार करने के लिये उसके उत्पादों की बिक्री पर रोक लगाना जरूरी हो गयी।

जिसको देखते हुये आज अखिल भारत हिन्दू महासभा के कार्यकर्ताओं ने नवीन गल्ला मण्डी, सीतापुर रोड में आढ़तियों के बीच जाकर तुर्की के फलों को न बेंचने का आग्रह किया और साथ ही चेतावनी दी कि शहर में विभिन्न रेस्टोरेंट में बेंचे जा रहे खाद्य पदार्थों की बिक्री रोकी जाये अन्यथा उनके खिलाफ भी प्रदर्शन किया जायेगा।

ये भी पढ़ें : आतंकवाद को बढ़ावा देने वालों को जवाब देना जरूरी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here