लखनऊ। अखिल भारत हिन्दू महासभा ने आज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष रहे वीर सावरकर एवं राम मन्दिर आन्दोलन की नींव रखने वाले एवं पूर्व सांसद महन्त अवैद्यनाथ की जयन्ती यहां कुर्सी रोड स्थित हिन्दू महासभा प्रदेश कैम्प कार्यालय में मनायी गयी।
जयन्ती समारोह की शुरूआत हवन पूजन और दोनों नेताओं के चित्रों पर पुष्पांजलि अर्पित कर की गयी। इस मौके पर हिन्दू महासभा, उत्तर प्रदेश अध्यक्ष ऋषि त्रिवेदी, राष्ट्रीय प्रवक्ता शिशिर चतुर्वेदी सहित कई प्रमुख पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद थे।
हवन पूजन के बाद पार्टी के नेताओं ने वीर सावरकर और महन्त अवैद्यनाथ के जीवन पर प्रकाश डालते हुये हिन्दुत्व के लिये किये गये कार्यों को याद कर चर्चा की गयी।
ये भी पढ़ें : हिन्दू महासभा के बाराबंकी व हापुड़ के जिलाध्यक्ष नियुक्त
वक्ताओं ने जहां आज देश को वीर सावरकर बताये रास्तों पर चलने की नसीहत दी गयी वहीं अयोध्या में बन रहे राम मन्दिर के लिये आन्दोलन की नींव रखने वाले महन्त अवैद्यनाथ के जीवन और उनके कार्यों पर प्रकाश डाला गया।
प्रदेश अध्यक्ष ऋषि त्रिवेदी ने अपने सम्बोधन में कहा कि आज देश के प्रत्येक नागरिक को वीर सावरकर के विचारों का पालन कर हिन्दुत्व की रक्षा के लिये आगे आना होगा।