लखनऊ। अखिल भारत हिन्दू महासभा, उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष ऋषि त्रिवेदी ने देश में समान नागरिक संहिता को लागू करने के लिये केन्द्र सरकार के किये जा रहे प्रयासों का सराहना करते हुये कहा कि इसे आगामी सत्र में हर हाल लागू किया जायेगा।
श्री त्रिवेदी यहां उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जनपद में जिला कार्यालय के उद्घाटन समारोह को सम्बोधित कर रहे थे। इस मौके पर प्रदेश उपाध्यक्ष अश्वनी गुप्ता, प्रदेश महामंत्री सिद्धार्थ दुबे, प्रदेश कार्यालय मंत्री प्रमोद त्रिवेदी, प्रदेश प्रचार मंत्री सुनील कुमार सिंह अनुभव सिंह संत खेमराज साहेब, हिंदू महासभा कार्यकर्ता रामदुलारे, रामसहाय वर्मा, शिव बालक वर्मा, मनोज कुमार वर्मा, प्रभा शंकर वर्मा अनूप देशराज सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
हिन्दू महासभा बाराबंकी जिला कार्यालय का शुभारम्भ
प्रदेश अध्यक्ष श्री त्रिवेदी ने बाराबंकी जिला कार्यालय के शुभारम्भ पर जिला अध्यक्ष शिवम वर्मा की सराहना करते हुये कहा कि हिन्दू महासभा को आगे बढ़ाने में जिले में जिस तरह से कार्य कर रहे है, उससे साफ है कि बाराबंकी के साथ-साथ आसपास के जिलों में हिन्दू महासभा के संगठन में मजबूती आयेगी।
ये भी पढ़ें : हिन्दू महासभा ने वीर सावरकर और महन्त अवैद्यनाथ की मनायी जयन्ती
जिला कार्यालय के शुभारम्भ मौके पर पहुंचे सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुये श्री त्रिवेदी ने कहा कि अब समय आ गया है कि देश को हिन्दू राष्ट्र की अलख जगाने के लिये हिन्दू महासभा जन-जन तक पहुंच कर आन्दोलन का रूप प्रदान करें।
श्री त्रिवेदी ने कहा कि देश की तथाकथित आजादी के नाम पर भारत को तोड़कर मुस्लिमों के लिये इस्लामिक राष्ट्र पाकिस्तान का निर्माण किया और भारत को धर्मनिरपेक्ष राज्य के नाम पर हिन्दुओं को धोखे में रखने में का काम किया गया।