साधू-संतों के अपमान के खिलाफ हिन्दू महासभा ने भरी हुंकार

0
256

लखनऊ। अखिल भारत हिन्दू महासभा, उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष ऋषि त्रिवेदी ने साधु-संतों के प्रति अपमानजनक शब्द  बोलने वाले एआईएमआईएम पार्टी के उत्तर प्रदेश प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली की प्रदेश सरकार से तत्काल गिरफ्तारी की मांग करते हुये कहा है कि हिन्दू महासभा साधू संतों का अपमान कतई बर्दास्त नहीं करेगी।

श्री त्रिवेदी ने प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से आग्रह करते हुये कहा कि इस प्रदेश में साधु संतों का खुले मंच से अमर्यादित शब्दों का प्रयोग कर अपमान करने वालों को तत्काल गिरफ्तार कर जेल में डाले।

अपमानजनक शब्द बोलने वाले एआईएमआईएम पार्टी के नेता की गिरफ्तारी की मांग

हिन्दू महासभा नेता श्री त्रिवेदी ने कहा कि धार्मिक आधार पर भारत के बंटवारे के बाद भी भारत में मुस्लिमों को भारत में रहने की अनुमति देकर जो भारी भूल की गयी थी, वह आज एक बार फिर उस दौर के हालात सर चढ़कर बोलने लगे है।

यही वजह है कि मुस्लिम समुदाय खुले मंचों से न सिर्फ हिन्दु समाज और उससे जुड़े धर्मगुरूओं व साधु संतों को निशाने पर लेकर आये दिन अमर्यादित शब्दो  का प्रयोग कर अपमान कर रहे है। श्री त्रिवेदी ने कहा कि उत्तर प्रदेष में योगी आदित्यनाथ की सरकार होने से राज्य की हिन्दू जनता को पूरा भरोसा है

ये भी पढ़े : हिन्दू राष्ट्र के लिए हिन्दू महासभा तेज करेगी हस्ताक्षर अभियान 

कि राज्य में हिन्दू समाज और साधू संतों का अपमान करने वालों के खिलाफ सख्ती से पेश आयेगी और उनके खिलाफ कानूनी काररवाई करेगी।

श्री त्रिवेदी ने प्रदेश सरकार से जल्द काररवाई का भरोसा जताते हुये कहा कि यदि जल्द ही साधू संतों के प्रति अमर्यादित शब्दों का प्रयोग करने वाले एआईएमआईएम के प्रदेष अध्यक्ष के खिलाफ काररवाई नहीं की गयी तो हिन्दू महासभा सड़क पर उतरने के लिये बाध्य होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here