लखनऊ। अखिल भारत हिन्दू महासभा, उत्तर प्रदेश ने ज्ञानवापी परिसर स्थित व्यास तहखाने में पूजा के लिये जिला न्यायालय की अनुमति का स्वागत करते हुये इसे सनातनियों की जीत बताया है।
पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष ऋषि त्रिवेदी ने आज यहां जारी बयान में कहा कि तीन दशकों से अधिक समय के बाद व्यास तहखाने में शुरू होने से पूरे देश में एक बार फिर हिन्दू समाज में खुशी का माहौल पैदा हुआ है और उनमें भरोसा जगा है कि देश में काशी मथुरा के साथ देशभर में मुगल आंक्रान्ताओं की शिकार हुयी हिन्दू धर्मस्थल पूरी तरह मुक्त होंगे।
ये भी पढ़ें : तमिलनाडु से पहुंचे हिन्दू महा सभाईयो ने निकाली छतरी यात्रा
हिन्दू महासभा के प्रदेश अध्यक्ष ऋषि त्रिवेदी ने कहा कि व्यास तहखाने में शुरू हुयी पूजा से साफ हो गया है कि देश में मुगलों के शासन में हिन्दू धार्मिक स्थलों को क्षतिग्रस्त कर जबरन मस्जिदों को निर्माण किया गया था।
त्रिवेदी ने कहा कि अयोध्या में राम मन्दिर के निर्माण के बाद हिन्दू समाज की लड़ाई सिर्फ काशी और मथुरा स्थित श्रीकृष्ण जन्मभूमि तक ही सीमित नहीं रहेगी बल्कि देशभर में हजारों धर्मस्थलों को मुक्त कराने तक रहेगी।