हिंदू महासभा पूरे देश में लोकसभा चुनाव में उतारेगी प्रत्याशी

0
134

लखनऊ। भारत की प्रथम राजनीतिक पार्टी एवं श्री राम जन्मभूमि के मुख्य पक्षकार अखिल भारत हिंदू महासभा ने इस साल होने जा रहे लोकसभा चुनाव में पूरे देश में प्रत्याशी उतारने की घोषणा की है। इस आशय की जानकारी आज यहां हिन्दू महासभा, उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष ऋषि त्रिवेदी ने दी।

उन्होंने बताया कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी चक्रपाणि के निर्देशानुसार हिन्दू महासभा ने प्रत्याशियों की घोषणा जल्द ही की जायेगी। जिसके चयन की प्रक्रिया अन्तिम चरणों में है।

त्रिवेदी ने बताया कि अखिल भारत हिंदू महासभा देश की प्रथम हिंदुत्व वादी राजनीतिक पार्टी है जिसकी स्थापना 1882 में हुई और 1915 में भारत रत्न पंडित मदन मोहन मालवीय ने इसकी राष्ट्रीयकरण किया और वीर सावरकर जो पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष थे, उन्होंने अखिल भारत हिंदू महासभा की तरफ से राजनीति का हिंदुकरण हिंदुओं के सैनिक की घोषणा कर, हिंदुओं को सशक्त बनाने पर बल दिया।

ये भी पढ़ें : हिन्दू महासभा ने किया लक्ष्मण टीला मामले में न्यायालय के निर्णय का स्वागत

पार्टी के प्रदेष अध्यक्ष ऋषि त्रिवेदी ने आरोप लगाते हुए कहा कि जिस हिंदू महासभा ने श्री राम मंदिर का कोर्ट में 1949 से लड़ाई लड़ते हुए सुप्रीम कोर्ट से जीत हासिल की, उसे मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा में निमंत्रण भी नहीं दिया गया।

इसलिए न्याय के लिए पूरे देश में हिंदू महासभा द्वारा प्रत्याशी उतारा जाएगा और भाजपा संघ द्वारा हिंदू महासभा के प्रति भेदभाव पूर्ण किए गए व्यवहार को जनता के सामने रखा जाएगा और उनसे न्याय की मांग की जाएगी।

भगवान श्री राम के और देश की जनता की कृपा हुई तो निश्चित रूप से 2024 की केंद्र में बनने वाली सरकार की चाबी अखिल भारत हिंदू महासभा के हाथ में होगी और केंद्र में अखिल भारत हिंदू महासभा सरकार बनाएगी, जिससे देश सशक्त होगा,जल्द ही पूरे देश में प्रत्याशियों की घोषणा की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here