लक्ष्मण टीला, अवैध झुग्गी झोपड़ियों को लेकर हिन्दू महासभा कल करेगी बैठक

0
171
प्रतीकात्मक फाइल फोटो : साभार सोशल मीडिया

लखनऊ। अखिल भारत हिन्दू महासभा, उत्तर प्रदेश ने लक्ष्मण टीला को मुक्त कराने, रोहिंग्या और बंगलादेशियों का   सुरक्षित ठिकाना बनी झुग्गी झोपड़ियों को हटाये जाने सहित कई प्रमुख मुद्दों को लेकर कल 25 दिसम्बर को अपराह्न ढाई बजे प्रदेश कैम्प कार्यालय, कुर्सी रोड पर बैठक बुलायी है।

बैठक में प्रदेश, जिला व नगर इकाईयों के पदाधिकारी लेंगे हिस्सा

प्रदेश अध्यक्ष ऋषि त्रिवेदी की अध्यक्षता में होने जा रही इस बैठक में पार्टी के प्रदेश पदाधिकारियों के साथ जिला व नगर के पदाधिकारी भी हिस्सा ले रहे है। बैठक में लक्ष्मण टीला को मुक्त कराये जाने को लेकर एक बार फिर सड़कों पर उतरने की रणनीति तैयार करने के लिये एक कमेटी का गठन किया जायेगा।

आंतरिक सुरक्षा के लिये खतरा बनती जा रही रोहिंग्या और बंगलादेशियों की सुरक्षित ठिकाना बनी झुग्गी झोपड़ियों को हटाये जाने की मांग को लेकर राज्यव्यापी प्रदर्शन की भी रूपरेखा पर भी निर्णय लिया जायेगा।

इसके अलावा इस बैठक में आगामी नगर निकाय चुनाव को लेकर भी चर्चा की जायेगी, ताकि अधिक से अधिक पार्टी के प्रत्याशी चुनावी मैदान में उतर सके।

ज्ञातव्य हो कि हिन्दू महासभा ने प्रदेशभर में रोहिंग्या और बंगलादेशियों की ठिकाना बनी झुग्गी झोपड़ियां देश की आतंरिक सुरक्षा के लिये खतरा बनती जा रही है, जिसको हटाये जाने को लेकर प्रदर्शन करने की घोषणा की थी, इस प्रदर्शन के कार्यक्रम को अन्तिम रूप देने के लिये भी चर्चा होगी।

ये भी पढ़ें : अवैध झुग्गी झोपड़ियों के खिलाफ सड़कों पर उतरेगी हिन्दू महासभा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here