लखनऊ । योगी आदित्यनाथ को पुनः उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाए जाने के समर्थन में अखिल भारत हिंदू महासभा ने लगभग सभी विधानसभा सीटों पर भारतीय जनता पार्टी को प्रदेश अध्यक्ष ऋषि त्रिवेदी ने सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ उनके प्रदेश कार्यालय में पहुंचकर भाजपा नेता एवं प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह से वार्ता के पश्चात भाजपा नेता एवं ज्वाइंट कमेटी के प्रभारी लक्ष्मीकांत बाजपेई समर्थन पत्र सौंपा।
सनातन धर्म की रक्षा एवं अपराध मुक्त प्रदेश बनाने के लिए ऐसा करना आवश्यक : ऋषि त्रिवेदी
इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष ऋषि त्रिवेदी ने कहा कि उत्तर प्रदेश की वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए लग रहा है कि प्रदेश की अपराधिक ताकते ना केवल एग्जिट हो रही हैं वरन सनातन धर्म को भी नुकसान पहुंचाने का प्रयास कर रही हैं ऐसी स्थिति में योगी आदित्यनाथ का पुनः उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री बनना अत्यंत आवश्यक है।
इसलिए हिंदू महासभा उत्तर प्रदेश ने वोट के बंटवारे को रोकते हुए हिंदू एकजुटता के साथ भाजपा के प्रत्याशियों को जिताने का संकल्प लिया।
इस अवसर पर अखिल भारत हिंदू महासभा के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष संजय श्रीवास्तव, राष्ट्रीय प्रवक्ता सुशील चतुर्वेदी, प्रदेश संयोजक पंकज कुमार एडवोकेट, प्रदेश सह संयोजिका दिव्या शुक्ला, प्रदेश उपाध्यक्ष राम तिवारी, डॉक्टर एनके अग्रवाल, महामंत्री सिद्धार्थ दुबे, संत सभा के प्रदेश अध्यक्ष बाबा महादेव आश्रम बरदास महाराज मौजूद रहे।
ये भी पढ़े : बसपा भागेगी, कांग्रेसी साफ होगी, सपा करेगी अस्तित्व के लिए संघर्ष : दिनेश शर्मा
इसके साथ व्यापारी सभा के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप जयसवाल किसान सभा के प्रदेश अध्यक्ष अंकित सिंह चौहान, श्रमिक सभा के प्रदेश अध्यक्ष गोपी किशन, अधिवक्ता सभा के प्रदेश अध्यक्ष शैलेंद्र श्रीवास्तव, प्रदेश मंत्री अश्विनी गुप्ता, भास्कर भूषण, जिला महिला अध्यक्ष कुमुद लेखा सिंह, जिला महानगर अध्यक्ष प्रकाश श्रीवास्तव, महानगर कार्यकारी अध्यक्ष सुनील सिंह, जिला अध्यक्ष युवा अंशुमान त्रिवेदी, वरिष्ठ प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य विकास पांडे सहित हिंदू महासभा के सैकड़ों कार्यकर्ता भी रहे।