लखनऊ: हिसार की पहलवानों ने अखिल भारतीय अंतर भारतीय खेल प्राधिकरण कुश्ती प्रतियोगिता के आखिरी दिन 5 स्वर्ण सहित सबसे ज्यादा नौ पदक जीते. अंडर- 20 व 23 के छह पदकों में से हिसार की लड़कियों ने दो स्वर्ण समेत कुल पांच पदक जीते.
भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) लखनऊ क्षेत्रीय केंद्र के वातानुकूलित कुश्ती हाल में आयोजित प्रतियोगिता में पुरुष अंडर-17 में धरवाड़ के पहलवानो ने दो स्वर्ण सहित कुल पांच पदक जीते.
ये भी पढ़ें : अखिल भारतीय अंतर भारतीय खेल प्राधिकरण कुश्ती के पहले दिन इन्होंने जीते गोल्ड
चैंपियनशिप के आधार पर हिसार की खिलाड़ियों को पहला, धारवाड़ की खिलाड़ियों को दूसरा व भिवानी को तीसरा स्थान मिला. एसटीएफ के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक अमिताभ यश ने पुरस्कार वितरित किये.
पुरुष अंडर-17 फ्री स्टाइल के स्वर्ण पदक विजेता
- अभिसार (एसटीसी इम्फाल) 52 किलो
- कार्तिक (एसटीसी धारवाड़) 65 किलो
- विकास (एसटीसी धारवाड़) 65 किलो
- विवेक यादव (एसटीसी हिसार) 55 किलो
- विनय गुज्जर (एसटीसीहिसार) 80 किलो
महिला अंडर-17 फ्री स्टाइल स्वर्ण विजेता
- अंजलि (एसटीसी हिसार) 46 किलो
- एसएच बिनीता (एसटीसी इम्फाल) 53 किलो
- कोमल (एसटीसी हिसार) 61 किलो
महिला अंडर-15 फ्री स्टाइल स्वर्ण विजेता
- नेहा (एसटीसी हिसार) 54 किलो
- टीएस सोनाली (एसटीसी इम्फाल) 46 किलो
महिला अंडर-20 व 23 फ्रीस्टाइल स्वर्ण विजेता
- कीर्ति (एसटीसी हिसार) 53 किलो
- कंचन (एसटीसी हिसार) 59 किलो