गौतम बुद्ध नगर/नई दिल्ली । खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स, उत्तर प्रदेश 2022 में पंजाबी यूनिवर्सिटी का प्रतिनिधित्व कर रही इशनित 10 और 25 मीटर एयर पिस्टल (महिला वर्ग) में खेल रही है। यह मैच कर्णी सिंह शूटिंग रेंज में चल रहा है।
डॉक्टर माँ डॉ. परवीन दीप और पिता मनप्रीत सिंह की पुत्री इशनित ने हॉबी के तौर पर निशानेबाजी की शुरुआत की लेकिन बात में उन्हें यह खेल इतना अच्छा लगने लगा कि उन्होंने इस खेल में देश के लिए मेडल लाने का ख्वाब देखना शुरू कर दिया।
फिर क्या था, उनकी मेहनत रंग लाई और पिछले साल बैंगलुरू में आयोजित खेलो इंडिया गेम्स में 25 मीटर एयर पिस्टल में गोल्ड मेडल जीत लिया और 10 मीटर मिक्स एयर पिस्टल में कांस्य पदक जीता था।
मेरे मेडल को देख कर कजन भाइयों का स्पोर्ट्स के प्रति रुझान बढ़ा
इस बार उनके ऊपर गोल्ड मेडल जितने का सबसे ज्यादा प्रेशर है। वह मानती भी है कि यह खेल ही पप्रेशर वाला है। इसी दबाव और तनाव में सभी खिलाड़ी खेलते हैं और जीतते हैं। यह तो स्पोर्ट्स का एक पार्ट्स है।
इशनित की माने तो इस खेल में महिला पुरुष का कोई भेद भाव नही है और न ही हम खिलाड़ी इसे महसूस करते हैं। उनकी ख्वाहिश इंडिया टीम में चुने जाने का है। इंडिया टीम के ट्रायल में वह क्वालीफाई कर चुकी है।
टीम इंडिया में प्रवेश पाना
कानून की पढ़ाई कर रही इशनित बताती है कि उन्होंने निशानेवाजी की शुरुआत 2018 में शुरू किया। मेरे खेल को देख कर मेरे कजन भाइयों के अंदर भी खेल भावना जगी है और उनका भी स्पोर्ट्स के प्रति रुझान बढ़ी है। मुझे यह अच्छा लगता है कि कम से कम मुझे खेलते हुए देख कर कोई प्रभावित तो हुआ।
ये भी पढ़ें : सिवा श्रीधर के सात व्यक्तिगत स्वर्ण से जैन विश्वविद्यालय तालिका में शीर्ष पर