लखनऊ। ओडिशा में होने वाले हॉकी वर्ल्ड कप की ट्राफी आज जब नवाबों के शहर पहुंची तो खिलाड़ियों व खेल प्रेमियों ने पूरे जोश – खरोश से स्वागत किया। हॉकी वर्ल्ड कप की ट्राफी रॉची से सोमवार सुबह लखनऊ एयरपोर्ट पहुंची जहां इस ट्राफी का भव्य स्वागत किया गया।
ट्राफी एयरपोर्ट से शहीद स्मारक पार्क फिर सैनिकके बाद विभिन्न रास्तों से होती हुई केडी सिंह बाबू स्टेडियम पहुंची जहां उपनिदेषक खेल आरएनसिंह एवं एसएसमिश्रा ने ट्राफी का स्वागत किया।
यहां ढोल नगाड़ो की गूंज से ट्राफी का स्वागत किया गया। इस अवसर पर सेंट जोजफ ग्रुप द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजित किए गए। मुख्य अतिथि यूपी के खेल मंत्री गिरीश चन्द्र यादव, विशिष्ट अतिथि खेल निदेशक डा.आरपी सिंह और लखनऊ के जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार ने ट्राफी का अनावरण किया।
मंगलवार को यह ट्रॉफी लोगों के दर्शनार्थ लुलु माल में रखी जाएगी। जहां से एक बजे के करीब यह सीएम के सरकारी आवास पर जाएगी।
ये भी पढ़ें : हॉकी विश्व कप की ट्राफी का रांची में स्वागत, आज पहुंचेगी लखनऊ
एयरपोर्ट से ट्राफी खुली जीप पर लायी गयी, जिसकी व्यवस्था रंजीत सिंह, सचिव जिला भारोत्तोलन संघ द्वारा की गयी। इस अवसर पर यूपी ओलंपिक संघ के महासचिव आनंदेश्वर पाण्डेय,
यूपी हॉकी के संयुक्त सचिव गिरीश चंद्र, सेंट जोजेफ ग्रुप के चेयरमैन अनिल अग्रवाल, रजनीश मिश्रा-अंतर्राष्ट्रीय हाकी खिलाड़ी, सुजीत कुमार-ओलम्पियन, शकील अहमद-ओलम्पियन, श्रीमती निशा मिश्रा- सेवानिवृत्त क्षेत्रीय क्रीड़ाधिकारी सहित बड़ी संख्या में हॉकी प्रेमी मौजूद थे।
हॉकी विश्व कप की ट्रॉफी लभगग 47 साल बाद सोमवार को लखनऊ आई। आगामी 13 जनवरी से ओडिशा में शुरू हो रहे हाकी विश्व कप से पहले ट्रॉफी को पूरे देश में घुमाया जा रहा है। 21 दिनों तक यह ट्रॉफी देश के विभिन्न राज्यों में जाएगी।
इसमें यूपी के अलावा पश्चिम बंगाल, मणिपुर, असम, झारखंड, पंजाब, हरियाणा, नई दिल्ली, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, तमिलनाडु, केरल और कर्नाटक से होते हुए 25 दिसंबर को ओडिशा पहुंचेगी।
विश्व कप में मेजबान भारत, स्पेन, इंग्लैंड और वेल्स के साथ पूल डी में रखा गया है, पहले दिन स्पेन के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगा। आस्ट्रेलिया, बेल्जियम टीमों के अलावा नीदरलैंड, अर्जेंटीना, जर्मनी, न्यूजीलैंड, फ्रांस, कोरिया, मलेशिया, दक्षिण अफ्रीका, जापान और चिली की टीमें टूर्नामेंट में भाग लेंगी।