होली फेस्टिवल मैत्री मैच : सीएएल मैच ऑफिशियल इलेवन की 6 रन से रोमांचक जीत

0
90

लखनऊ। सीएएल मैच ऑफिशियल इलेवन ने होली फेस्टिवल मैत्री मैच में सुपरनोवा इलेवन को 6 रन से हराया.
आरबीटी स्टेडियम पर सुपरनोवा ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला किया. सीएएल मैच ऑफिशियल इलेवन ने पहले बल्लेबाजी कते हुए निर्धारित 30 ओवर में सभी विकेट गंवाकर 193 रन का स्कोर बनाया.

जाने माने अंपायर और स्कोरर विकास पांडेय (40) और संतोष सिंह (4) ने पहले विकेट के लिए 41 रन की साझेदारी कर टीम को अच्छी शुरुआत दी. पहला विकेट संतोष सिंह के रूप मे गिरा, उनके विकेट के बाद विकेट गिरने का सिलसिला जारी रहा.

अंत में अशर खालिद ने नाबाद 46 रन की पारी खेली. सुपरनोवा से संदीप को दो विकेट मिले. ज़वाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी सुपरनोवा की टीम के दोनों ओपनर ने भी अच्छी शुरूआत दी लेकिन सीएएल मैच ऑफिशियल ने एसपी सिंह के शानदार कप्तानी की वजह से 6 रन से जीत हासिल की.

सुपरनोवा निर्धारित ओवर में 187 रन ही बना सका. टीम से विकास अरोरा ने 38, पार्थ ने 32 और अक्षय लाल ने 30 रन बनाये लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके. सीएएल मैच ऑफिशियल से पवन यादव ने 4 जबकि विकास पांडे और रतन ने 2-2 विकेट लिए.

ये भी पढ़ें : भारतीय संस्कृति व परंपरा से जुड़े स्वदेशी खेलों को नई पहचान देने पर चर्चा

मुख्य अतिथि केएम खान ( सचिव सीएएल) विकास पांडे को उनके हरफनमौला प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ़ द मैच का पुरस्कार दिया. विशिष्ट अतिथि नईम चिश्ती ( संयुक्त सचिव सीएएल) थे. विशेष पुरस्कारों में बेस्ट बैट्समैन अशर खालिद, बेस्ट बॉलर पवन यादव और बेस्ट विकेटकीपर अभिषेक यादव चुने गए.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here