लखनऊ। ‘होम्योपैथिक रिव्युलेशन-2023’ का आयोजन 24 दिसंबर को गोमती नगर स्थित इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में होगा। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे होंगे जबकि विशिष्ट अतिथि उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक, राज्यसभा के सदस्य डॉ.दिनेश शर्मा के साथ-साथ वरिष्ठ भारतीय क्रिकेटर कपिल देव और मदनलाल भी आमंत्रित किए गए हैं।
डॉ.उमंग खन्ना ने रिबन काट कर पोस्टर का विमोचन किया। उन्होंने बताया कि इस दौरान होम्योपैथी चिकित्सकों को सम्मानित भी किया जाएगा। प्रखर वक्ता सुधांशु त्रिवेदी इस आयोजन में शामिल लोगों को राष्ट्र की मुख्यधारा से जुड़ने की राह दिखाएंगे।
ये भी पढ़ें : युवा कल्याण एवं प्रान्तीय रक्षक दल विभाग की हीरक वर्षगांठ पर पढ़े रिपोर्ट
इसके साथ ही फील्डिंग की दुनिया के बेताज बादशाह जॉन्टी रोड्स, युवा चिकित्सकों से रूबरू होंगे। कविराज कुमार विश्वास की कविताएं हर उम्र के लोगों में उत्साह और आनंद का संचार करेंगी। इसके साथ ही एडीजी यूपी पुलिस आईपीएस नवनीत सिकेरा मोटिवेशनल संवाद स्थापित कर युवाओं में जोश का संचार करेंगे।
सांस्कृतिक सत्र में इंडियन आइडल फेम पवनदीप और अरुणिता की जोड़ी शाम को यादगार बनाएगी। वरिष्ठ कवि डॉ.हरिओम पवार, वीर रस की कविताओं का पाठ करेंगे जबकि युवा कवि स्वयं श्रीवास्तव, जीवन के संघर्ष की कहानी अपने खास अंदाज में पेश करेंगे। इसके साथ ही बॉलीवुड और होम्योपैथी जगत के कई नामचीन चेहरे इस महा उत्सव के माध्यम से लोगों से रूबरू होंगे।