साई लखनऊ में सम्मान, यूपी के जूनियर हॉकी सितारों के लिए बन गया खास

0
112

लखनऊ। जूनियर पुरुष एशिया कप हॉकी टूर्नामेंट-2023 की विजेता भारतीय टीम के सदस्य उत्तर प्रदेश के खिलाड़ियों उत्तम सिंह, विष्णुकांत सिंह, शारदानंद तिवारी व आमिर अली साई लखनऊ हॉकी एनसीओई के पूर्व प्रशिक्षु रहे है।

भारतीय जूनियर टीम में शामिल इन खिलाड़ियों ने साई लखनऊ में की थी ट्रेनिंग

ये प्रशिक्षु बुधवार को भारतीय खेल प्राधिकरण (साई लखनऊ) क्षेत्रीय केंद्र पहुंचे जहां इन खिलाड़ियों का वरिष्ठ कार्यकारी निदेशक संजय सारस्वत, अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण, कोचेज, स्टाफ व एथलीट ने स्वागत व सम्मान किया।

वरिष्ठ कार्यकारी निदेशक संजय सारस्वत ने कहा कि इन खिलाड़ियों ने अपनी चमक बिखेर कर देश व प्रदेश का नाम रोशन किया है। उन्होंने शुभकामनाएं दी कि आप दोनों इतना बेहतर प्रदर्शन करिए ताकि आप आने वाले समय मे भारतीय सीनियर हॉकी टीम में जगह बना सके।

ये भी पढ़ें : जूनियर एशिया कप विजेता यूपी के खिलाड़ियों ने देखा है ये सपना

उन्होंने उम्मीद जताई कि कि आपसे प्रेरणा लेकर साई एनसीओई लखनऊ के अन्य एथलीट आपके पदचिन्हों पर चलकर मेडल जीतकर देश व प्रदेश का नाम रोशन करने की ओर कदम बढ़ाएंगे।

वहीं इन खिलाड़ियों ने अपनी सफलता में साई लखनऊ में मिली ट्रेनिंग व सुविधाओं का अहम रोल बताया ओर कहा कि आज यहां सम्मान होना हमारे लिए अनमोल पल बन गया है। इस सम्मान समारोह में हुए आमिर अली शामिल नहीं हो सके जो नेशनल हॉकी चैंपियनशिप खेलने के लिये राउरकेला गये है।

बताते चले कि जूनियर पुरुष एशिया कप हॉकी टूर्नामेंट-2023 में टीम के कप्तान साई सेंटर लखनऊ में ट्रेनिंग करने वाले उत्तम सिंह थे। इस टीम में शामिल आमिर अली मोपेड मैकेनिक के बेटे है। टीम में होमगार्ड के बेटे शारदानंद तिवारी और लखनऊ स्पोर्ट्स हास्टल के पूर्व खिलाड़ी विष्णुकांत भी शामिल रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here