लखनऊ। एक्सीलिया स्कूल ने शनिवार को सीबीएसई की दसवीं और बारहवीं की परीक्षा में सफलता का परचम लहराने वाले विद्यार्थियों और उनको इस सफलता तक पहुँचाने वाले शिक्षकों को सम्मानित किया। निदेशक आशीष पाठक, प्रधानाचार्या श्रीमती प्रियंका दुबे और निदेशिका ईएमसीसी श्रीमती शालिनी पाठक ने छात्रों की सराहना की।
सीबीएसई की दसवीं और बारहवीं की परीक्षा में परचम लहराने वालों का सम्मान
इसी के साथ उनको भविष्य के प्रयासों के लिए शुभकामनाएं दीं। दरअसल कक्षा- 12 में अंशिका पाठक ने सर्वाधिक 87 फीसदी अंकों के साथ परीक्षा उत्तीर्ण की और छात्र आदित्य राज ने 81 फीसदी अंक अर्जित किये। कक्षा 10 के कुछ विद्यार्थियों ने सभी विषयों में 90 फीसदी अंक प्राप्त किये।
ये भी पढ़े : एक्सीलिया स्कूल के समर कैंप में बच्चों ने मस्ती संग निखारी अपनी प्रतिभा
इसमें स्वास्तिका तिवारी ने 95.6 फीसदी, आरव ने 90.4 फीसदी, स्निग्धा खरे ने 90 फीसदी और ओजस्व ने 90 फीसदी अंक अर्जित किये। माता-पिता अपने बच्चों को प्रशस्तिपत्र और नकद पुरस्कार प्राप्त करते देख उत्साहित थे। समारोह में सभी शिक्षक-शिक्षकाए समेत एक्सीलिया स्कूल के महाप्रबंधक शेखर वार्ष्णेय, सलाहकार प्रवीण पांडे आदि मौजूद थे।