मेजबान 35वीं वाहिनी पीएसी ने जीती खो-खो व साइकिलिंग की टीम चैंपियनशिप

0
275

लखनऊ। मेजबान 35वीं वाहिनी पीएसी ने 24वीं अंतर वाहिनी पीएसी मध्य जोन एथलेटिक्स, खो-खो व साइकिलिंग प्रतियोगिता-2022 में शानदार प्रर्दान के साथ खो-खो व साइकिलिंग चैंपियनशिप की टीम चैंपियनशिप दमदार प्रदर्शन के साथ अपने नाम कर ली।

24वीं अन्तर वाहिनी पीएसी मध्य जोन एथलेटिक/खो-खो एवं साईकिलिंग 

35वीं वाहिनी पीएसी  के सिंथेटिक ट्रैक पर संपन्न चैंपियनशिप में 10वीं वाहिनी पीएसी बाराबंकी ने एथलेटिक्स में टीम चैंपियनशिप जीत ली।  सर्वोत्तम एथलीट 30वीं वाहिनी पीएसी गोण्डा के आलोक कुमार थारू 804 अंक के साथ बने।

ये भी पढ़े : 35वीं वाहिनी पीएसी के उदय नारायण यादव साइकिलिंग में अव्वल

चैंपियनशिप के अंतिम दिन हुई 21 किमी.मैराथन स्पर्धा में 10वीं वाहिनी पीएसी बाराबंकी के विशाल सिंह चौहान  पहले स्थान पर रहे। 35वीं वाहिनी पीएसी के अजीत कुमार दूसरे व 30वीं वाहिनी पीएसी गोण्डा के भगवती प्रसाद तीसरे स्थान पर रहे।

सर्वोत्तम एथलीट का पुरस्कार 30वीं वाहिनी पीएसी गोण्डा के आलोक कुमार थारू को

समापन समारोह में मुख्य अतिथि आशुतोष कुमार (आईपीएस पुलिस महानिरीक्षक, पीएसी मुख्यालय) ने पुरस्कार वितरित किए। इस अवसर पर चन्द्र प्रकाश (पुलिस महानिरीक्षक लखनऊ अनुभाग), सतेन्द्र कुमार (सेनानायक 35वीं वाहिनी पीएसी लखनऊ) सहित अन्य मौजूद थे।

अंतिम दिन हुई स्पर्धाओं के परिणाम:-
  • 21 किमी मैराथन:- प्रथम : विशाल सिंह चौहान (10वीं वाहिनी पीएसी बाराबंकी), द्वितीय : अजीत कुमार (35वीं वाहिनी पीएसी लखनऊ), तृतीय : भगवती प्रसाद (30वीं वाहिनी पीएसी गोण्डा)
  • 200 मीटर दौड़:- प्रथम : आलोक कुमार थारू   (30वीं वाहिनी पीएसी), द्वितीय : अजीत कुमार पटेल (32वीं वाहिनी पीएसी), तृतीय : गौरव चाहर (30वीं वाहिनी पीएसी)
  • चार गुणा 400 मीटर रिले दौड़:- प्रथम : दूसरी वाहिनी पीएसी सीतापुर, द्वितीय : 30वीं वाहिनी पीएसी गोण्डा, तृतीय : 10वीं वाहिनी पीएसी बाराबंकी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here