लखनऊ। लखनऊ ने ओपन सीनियर प्रदेश स्तरीय आमंत्रण पुरुष हैंडबॉल प्रतियोगिता के पहले सेमीफाइनल में रोमांचक जीत के साथ फाइनल में स्थान सुरक्षित किया। लखनऊ की अब खिताब के लिए गोरखपुर से टक्कर से होगी।
ओपन सीनियर प्रदेश स्तरीय आमंत्रण पुरुष हैंडबॉल प्रतियोगिता
उत्तर प्रदेश खेल निदेशालय व क्षेत्रीय खेल कार्यालय लखनऊ के तत्वावधान में केडी सिंह बाबू स्टेडियम स्थित भारत रत्न अटल बिहारी बाजपेयी बहुउद्देश्यीय हाल में आयोजित चैंपियनशिप के दूसरे दिन खेले गए पहले सेमीफाइनल में लखनऊ ने वाराणसी को 26-25 से पराजित किया।
लखनऊ की जीत में अंकित ने सर्वाधिक 7 गोल दागे। अनुराग ने 5 गोल किए जबकि शुभम, डेविड व प्रवेश को 4-4 गोल करने में सफलता मिली। वाराणसी से अजय यादव ने सर्वाधिक 7 और अनीश यादव ने 6 व आयुष कुमार ने 4 गोल किए। इस मैच में लखनऊ मध्यांतर तक 11-7 से आगे था।
दूसरे सेमीफाइनल में गोरखपुर ने मऊ को 22-21 से शिकस्त दी। गोरखपुर की जीत में मानवेंद्र ने सर्वाधिक 7 गोल दागे। उनका साथ देते हुए मनीष ने 6, पवन ने 5 व धीरज ने तीन गोल किए। दूसरी ओर मऊ की ओर से सोहम 6, सोनू 5 व सूरज 4 गोल करने में सफल हो सके।
ये भी पढ़ें : मेजबान लखनऊ ने लगातार दो जीत से शुरू किया अभियान