लखनऊ। मेजबान लखनऊ ने ओपन सीनियर प्रदेश स्तरीय आमंत्रण पुरुष हैंडबॉल प्रतियोगिता के पहले दिन लगातार दो जीत से अपने अभियान का शानदार आगाज किया।
ओपन सीनियर प्रदेश स्तरीय आमंत्रण पुरुष हैंडबॉल प्रतियोगिता
उत्तर प्रदेश खेल निदेशालय व क्षेत्रीय खेल कार्यालय लखनऊ के तत्वावधान में केडी सिंह बाबू स्टेडियम स्थित भारत रत्न अटल बिहारी बाजपेयी बहुउद्देश्यीय हाल में आयोजित चैंपियनशिप में अपने पहले मैच में लखनऊ ने अम्बेडकरनगर को 15-8 से हराया।
लखनऊ की जीत में शुभम सिंह ने 5 जबकि प्रवेश सिंह ने 4 गोल किए। लखनऊ ने अपने दूसरे मैच में गोरखपुर को रोमांचक मुकाबले में 25-22 से शिकस्त दी। लखनऊ की जीत में शुभम सिंह ने 7 व निहाल ने 6 गोल करने में सफलता हासिल की।
इससे पूर्व इस प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि डा.आनन्देश्वर पाण्डेय (महासचिव, उत्तर प्रदेश हैंडबॉल एसोसिएशन) व विशिष्ट अतिथि विनय कुमार सिंह (कोषाध्यक्ष, उत्तर प्रदेश हैंडबॉल एसोसिएशन) ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करके किया।
इससे पूर्व अतिथिगण का स्वागत लखनऊ मंडल के क्षेत्रीय क्रीड़ाधिकारी अनिमेष सक्सेना ने किया। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश हैंडबॉल एसोसिएशन के आयोजन सचिव अमित पाण्डेय, लखनऊ जिला हैंडबॉल संघ के सचिव डा.सुमंत पाण्डेय, केडी सिंह बाबू स्टेडियम के अंतर्राष्ट्रीय हैंडबॉल कोच मो.तौहीद सहित परमेंद्र सिंह, अजय श्रीवास्तव व सुधीर कुमार भी मौजूद रहे।
आज खेले गए अन्य मैचों में पहले मैच में अमेठी ने अम्बेडकरनगर को अजीत राज के 7 गोल से 21-13 से हराया। दूसरे मैच में गोरखपुर ने अयोध्या को 18-7 से हराया। गोरखपुर की जीत में मनीष ने 6 गोल किए। दूसरी ओर अयोध्या ने अमेठी को 14-13 से, मऊ ने वाराणसी को 14-11 से और अम्बेडकरनगर ने अयोध्या को 17-14 से शिकस्त दी।
ये भी पढ़ें : लखनऊ 47वीं राष्ट्रीय जूनियर बालिका हैंडबॉल चैंपियनशिप के लिए तैयार