लखनऊ। प्रदेश के विभिन्न खेलों के स्पोर्ट्स हास्टल में प्रवेश हेतु हाल ही में आयोजित किए गए जिला व मंडल स्तरीय ट्रायल में कई खेलों में खिलाड़ियों की संख्या कम रह गयी थी जिसके चलते कई खेलों में दोबारा ट्रायल आयोजित किए जाएंगे।
लखनऊ मंडल के क्षेत्रीय क्रीड़ाधिकारी अजय कुमार सेठी के अनुसार इन खेलों में लखनऊ मंडल के लिए जिला व मंडल स्तरीय ट्रायल 18 मार्च को लखनऊ के केडी सिंह बाबू स्टेडियम में आयोजित किए जाएंगे। वहीं राज्य स्तरीय ट्रायल का आयोजन 20 व 21 मार्च को होगा।
हाल ही में हुए ट्रायल में खिलाड़ियों की संख्या रह गयी थी कम
राज्य स्तरीय ट्रायल बालक व बालिका जिम्नास्टिक के लिए आगरा, बालक व बालिका तैराकी के लिए मेरठ, बालक व बालिका तीरंदाजी के लिए सोनभद्र, बालक व बालिका बास्केटबॉल के लिए आजमगढ़, बालिका कुश्ती के लिए गोरखपुर, बालक जूडो के लिए सहारनपुर,
बालक व बालिका टेबल टेनिस के लिए अयोध्या, बालक व बालिका हैंडबॉल के लिए अयोध्या, बालक व बालिका वॉलीबाल के लिए लखनऊ और बालिका हॉकी के लिए झांसी में आयोजित होंगे।
इस ट्रायल में वहीं बालक व बालिका खिलाड़ी भाग ले सकते है, जिनकी आयु जिम्नास्टिक व तैराकी के लिए 1 अप्रैल 2024 को 12 वर्ष से कम होनी चाहिए।
ये भी पढ़ें : GOOD NEWS : स्पोर्ट्स हास्टल में भर्ती के लिए इन तिथियों में होंगे ट्रायल
इसके अलावा तीरंदाजी, बास्केटबाल, कुश्ती, जूडो, टेबल-टेनिस, हैंडबॉल, वॉलीबाल व हॉकी के लिए 1 अप्रैल 2024 को उम्र 15 वर्ष से कम होनी चाहिए। जिला स्तरीय ट्रायल में चयनितों को मंडल स्तरीय ट्रायल में भेजा जाएगा। मंडल स्तरीय ट्रायल में चयनित राज्य स्तरीय ट्रायल में भाग लेंगे।
उन्होंने बताया कि जिला स्तरीय चयन/ट्रायल्स में भाग लेने के लिए अपने विद्यालय द्वारा प्रदत्त जन्मतिथि प्रमाण पत्र को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी/जिला विद्यालय निरीक्षक से प्रतिहस्ताक्षरित कराकर लाना होगा।
यदि ऐसा संभव न हो सके तो स्कूल के प्रधानाचार्य द्वारा प्रदत्त जन्मतिथि प्रमाण पत्र एवं अभ्यर्थी के माता/पिता द्वारा जन्मतिथि के सम्बन्ध में नोटरी शपथ पत्र देना अनिवार्य है। बिना आयु प्रमाण-पत्र के कोई भी बालक व बालिका चयन/ट्रायल्स में भाग नहीं ले सकेंगे।
उन्होंने यह भी कहा कि पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार इन खेलों में जिला व मंडल स्तर पर चयनित खिलाड़ी पुन:आवेदन नहीं करेंगे।