ऋतिक और प्राइम वीडियो की साझेदारी, सीरीज ‘स्टॉर्म’ से होगी शुरुआत

0
94
@PrimeVideoIN

बॉलीवुड स्टार ऋतिक रोशन अपनी फिल्मों के साथ-साथ पर्सनल लाइफ को लेकर खबरों में बने हुए हैं। ऋतिक और सबा की इन तस्वीरों को काफी पसंद किया गया था।

ऋतिक की प्रोडक्शन कंपनी HRX Films और अमेजन प्राइम वीडियो ने हाथ मिलाया है। नई ओरिजिनल सीरीज ‘स्टॉर्म’ पर ये दोनों पार्टनरशिप कर रहे हैं। ये अभिनेता का ओटीटी में प्रोड्यूसर के तौर पर पहला कदम है। ‘स्टॉर्म’ अजितपाल सिंह के निर्देशन में बन रही है।

Hrithik Roshan (@hrithikroshan

इस सीरीज में परवती थिरुवोथु, अलाया एफ, श्रीष्टी श्रीवास्तव, रामा शर्मा और सबा आजाद अहम रोल में हैं। इस खबर के सामने आने के बाद अभिनेता के फैंस काफी खुश दिखाई दे रहे हैं।

इस खबर पर प्राइम वीडियो के वाइस प्रेसिडेंट गौरव गांधी और ऋतिक रोशन का बयान भी सामने आ गया है। गौरव गांधी ने कहा कि ‘हमारा मिशन है कि स्क्रीन पर और पीछे से काम करने वाले टैलेंट को सपोर्ट करें, ताकि ऐसी कहानियां बनें जो दुनिया भर के लोगों को पसंद आएं।

@PrimeVideoIN @iHrithik

ऋतिक रोशन इंडियन सिनेमा के सबसे बड़े क्रिएटिव स्टार्स में से एक हैं। उनकी कंपनी HRX Films के साथ हमारी ये पार्टनरशिप स्टोरीटेलिंग में एक्सीलेंस की मिसाल है। ‘स्टॉर्म’ इस शानदार कोलैबोरेशन की शुरुआत है और आगे इससे भी कमाल के प्रोजेक्ट्स आएंगे।’

उन्होंने आगे बताया, ‘इस सीरीज को बनाना बहुत मजेदार रहा। ऋतिक का अनोखा आर्टिस्टिक विजन और उनके भाई ईशान रोशन की जबरदस्त एनर्जी ने स्टोरी को और रिच किया।’

ऋतिक रोशन ने कहा, ‘सीरीज स्टॉर्म मेरे लिए प्रोड्यूसर के तौर पर ओटीटी में एंट्री करने का बेस्ट मौका था। प्राइम वीडियो शानदार स्टोरीज को जिंदगी देने में माहिर है, तो मेरे लिए ये ऑब्वियस चॉइस थी।

ये सीरीज न सिर्फ इंडिया बल्कि ग्लोबल ऑडियंस को भी जोड़ेगी। मैं एक्साइटेड हूं कि दर्शक प्राइम वीडियो पर इसकी धमाकेदार कहानी देखेंगे।’

ये भी पढ़े : सात दिनों में कांतारा चैप्टर 1 ने दिखाया दम, बजट से 152.8% अधिक कमाए

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here