बैसाखी के सहारे खड़े दिखे ऋतिक रोशन, एक्टर की मांसपेशियों में खिंचाव

0
309
@hrithikroshan

इंस्टाग्राम पर ऋतिक रोशन द्वारा साझा एक फोटो में एक्टर बैसाखी के सहारे खड़े दिखाई दे रहे हैं। दरअसल, एक्टर की मसल्स में खिंचाव आया था। इस खिंचाव के चलते उन्हें काफी तकलीफ हो रही है और ठीक से खड़े नहीं हो पा रहे हैं।

@hrithikroshan

पोस्ट शेयर करते हुए उन्होंने लिखा- गुड आफ्टरनून…आप लोगों में कितने लोगों को बैसाखी या व्हीलचेयर की जरुरत पड़ी है। इसके सहारे रहने में कैसा महसूस हुआ? उन्होंने आगे लिखा- एक बार उनके दादा जी ने एयरपोर्ट पर व्हीलचेयर लेने से मना किया था। क्योंकि वो लोगों के सामने खुद को कमजोर नहीं दिखाना चाहते थे।

@hrithikroshan

 

मुझे याद है मैंने उनसे बोला था, दादा जी, ये एक चोट है और इसका आपकी उम्र से कोई लेना-देना नहीं है! ये चोट को ठीक करने में आपकी मदद करेगा।

ये देखकर मुझे दुख हुआ कि अंदर के डर और शर्मिंदगी को छिपाने के लिए उन्हें कितना मजबूत होना पड़ा था। मैं इसका मतलब नहीं समझ पाया। इससे दादा जी का दर्द बढ़ गया और इलाज में देरी हुई।

उन्होंने बताया कि उनके पिता राकेश रोशन ने दादा जी से यही सीखा है। उनके पिता का मानना है कि जरुरत पड़ने पर मदद ना लेना बेवकूफी है। उन्होंने आगे लिखा- अगर आप बोलते हैं कि सैनिकों को बैसाखियों की जरूरत नहीं होती और जब मेडिकल रूप से पड़ती है, तो उन्हें मना कर देना चाहिए, मजबूत होने का दिखावा करने के लिए।

मेरे हिसाब से ये एक मुर्खता है। मेरा मानना है कि सच्ची ताकत आराम, संयम और पूरी तरह से जागरूक होने में है। सभी समस्याओं के बावजूद हमेशा मशीन गन के साथ ‘भाड़ में जाओ!’ कहने वाला रेम्बो होना ही ताकत नहीं है।

सुबह उठने के बाद उन्हें अपने दादा जी की ये बात याद आई, जिसे उन्होंने अपने फैन्स के साथ शेयर की। एक्टर के फैन्स उनके लिए अपनी चिंता जाहिर कर रहे हैं। कई सेलेब्स उनके जल्दी ठीक होने की कामना कर रहे हैं।

ये भी पढ़े : Singham Again : अर्जुन कपूर खलनायक की भूमिका में, मचाएंगे तबाही

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here