ऋतिक-सबा का अमेरिका में लंच डेट, सोफी चौधरी भी आईं नजर

0
235
SOPHIE (@sophiechoudry)

बॉलीवुड के मशहूर एक्टर ऋतिक रोशन इन दिनों ‘वॉर 2’ की तैयारी में जुटे हैं। ऋतिक, जूनियर एनटीआर, कियारा आडवाणी वॉर 2 में नजर आएंगे। इस फिल्म के लिए फैंस भी पलकें बिछाए इंतजार कर रहे हैं।

SOPHIE (@sophiechoudry)

हाल ही ऋतिक रोशन फिल्मी करियर से इतर अपने रिलेशनशिप की वजह से चर्चा में हैं। ऋतिक की एक फोटो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है, जिसमें वह अपनी गर्लफ्रेंड के साथ लंच डेट एंजॉय करते दिखे। ऋतिक रोशन और सबा आजाद की ये फोटो देखते ही देखते चर्चा में आ गई है।

SOPHIE (@sophiechoudry)

ऋतिक रोशन और सबा आजाद की ये फोटो एक्ट्रेस सोफी चौधरी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से साझा की है। फोटो में नजर आया कि सोफी चौधरी और सबा आजाद एक साथ बैठे थे, वहीं दूसरी ओर ऋतिक रोशन सेल्फी ले रहे थे।

SOPHIE (@sophiechoudry)

सोफी चौधरी ने अपनी भी कई फोटोज शेयर कीं, जिसमें वह एक से बढ़कर एक डिश का लुत्फ उठाती नजर आईं। इन तस्वीरों को साझा करते हुए सोफी चौधरी ने लिखा, “जब दिल और पेट भरा हो।” बता दें कि ऋतिक रोशन और सबा आजाद बीते काफी दिनों से अमेरिका में हैं।

SOPHIE (@sophiechoudry)

ऋतिक रोशन की अपकमिंग मूवीज की बात करें तो वह ‘कृष 4’ में भी नजर आएंगे, इस फिल्म से अभिनेता निर्देशन की दुनिया में कदम रखेंगे।

SOPHIE (@sophiechoudry)
SOPHIE (@sophiechoudry)
SOPHIE (@sophiechoudry)
SOPHIE (@sophiechoudry)
SOPHIE (@sophiechoudry)
SOPHIE (@sophiechoudry)
SOPHIE (@sophiechoudry)
SOPHIE (@sophiechoudry)

ये भी पढ़े : डरेंगे नहीं, जाएंगे कश्मीर: सुनील शेट्टी का आतंकियों को करारा जवाब

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here