लखनऊ। सीएमएस कानपुर रोड ऑडिटोरियम में चल रही तीन दिवसीय इसरो स्पेस प्रदर्शनी ‘विक्रम साराभाई स्पेस साइन्स प्रदर्शनी’ के तीसरे व अन्तिम दिन आज चन्द्रयान की ऐतिहासिक उपलब्धि व अन्तरिक्ष के क्षेत्र में देश की गौरवगाथा से प्रेरणा लेने आज भारी भीड़ उमड़ी, जिनमें छात्र, शिक्षक, अभिभावक व लखनऊ के प्रबुद्ध नागरिक सभी शामिल रहे।
इस प्रेरणादायी व ज्ञानवर्धक प्रदर्शनी में छात्रों ने चन्द्रयान, मार्स आर्बिटर मिशन, रिमोट सेन्सिंग एवं कम्यूनिकेशन सेटेलाइट समेत विभिन्न प्रकार के सेटेलाइट्स माडलों का दीदार किया एवं अन्तरिक्ष के क्षेत्र में देश की उपलब्धियों से रूबरू हुए।
विदित हो कि इस अनूठी स्पेस प्रदर्शनी का आयोजन सिटी मांटेसरी स्कूल, कानपुर रोड कैम्पस एवं स्पेस एप्लीकेशन सेन्टर, इसरो, अहमदाबाद के संयुक्त तत्वावधान में 7 से 9 दिसम्बर तक किया गया।
प्रदर्शनी के तीसरे व अन्तिम दिन आज देश भर के विभिन्न विद्यालयों से पधारे छात्रों ने स्पेस साइन्स एवं टेक्नोलॉजी के विकास को नजदीक से देखा।
ये भी पढ़ें : चन्द्रयान की उपलब्धियों से रूबरू हुए छात्र, शिक्षक व अभिभावक
प्रदर्शनी की खास बात रही कि प्रदर्शनी में प्रदर्शित तकनीकों को सरल भाषा में दर्शकों को समझाने के लिए सी.एम.एस. कानपुर रोड कैम्पस के छात्रों को विशेष रूप से प्रशिक्षित किया गया था,
जिन्होंने बड़ी निपुणता से विभिन्न स्कूलों से पधारे छात्रों व अन्य दर्शकों को रॉकेट प्रक्षेपण व अन्य तकनीकी बारीकियों की पूरी प्रक्रिया समझाई एवं उनकी जिज्ञासा को शान्त किया।
लखनऊ से पधारे विद्यालयों में एक्सेलिया स्कूल, न्यू एरा गर्ल्स इंटर कालेज, बप्पा श्री नारायण वोकेशनल इंटर कालेज, डीपीएस अकादमी, इटौंजा, श्री रामस्वरूप मेमोरियल पब्लिक स्कूल, सिटी इंटरनेशनल स्कूल, बालागंज, गुरु नानक विद्यालय गर्ल्स इंटर कालेज, आलमबाग, लखनऊ इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल, सीतापुर रोड, के विभिन्न कैम्पस के छात्र शामिल हैं।
इसके अलावा, थाईलैण्ड समेत देश के विभिन्न प्रान्तों जैसे आसाम, हरियाणा, मध्य प्रदेश, पश्चिम बंगाल व अन्य राज्यों से हजारों की संख्या में पधारे छात्रों व शिक्षकों ने प्रदर्शनी का अवलोकन कर प्रेरणा ग्रहण की।