गौतम बुद्ध नगर / नई दिल्ली । कर्णी सिंह शूटिंग रेंज में चल रहे “खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स, उत्तर प्रदेश 2022” में यूनिवर्सिटी ऑफ मद्रास की ओर से खेलते हुए 10 मीटर एयर राइफल मिक्स टीम में गोल्ड मेडल जीतने वाली आर. नर्मदा नितिन को खेलो से लगाव बचपन से ही था, लेकिन इसे उड़ान मिली वर्ष 2018 में।
लक्ष्य ओलंपिक पर उससे पहले नेशनल जीतना
मिडिल क्लास फैमली की तरह वह और उनके पेरेंट भी पहले यही सोचते थे कि पहले पढ़ाई लिखाई करनी चाहिए उसके बाद खेल के बारे में सोचना चाहिए। नर्मदा ने भी ऐसा ही सोचा और इसपर अमल भी किया।
12वीं करने के बाद शुरू किया खेलना
नर्मदा बताती है कि वर्ष 2018 में 12वीं पास करने के बाद उन्होंने खेलना शुरू किया। नर्मदा के अनुसार खेल तो कई तरह के है, लेकिन उन्हें एयर राइफल कुछ अलग तरह का खेल लगा इसलिए उन्होंने इसमे ही हाथ आजमाया।
वह मानती है कि यह गेम बहुत मेहनत मांगता है और इसमें एकाग्रचित्त रहना भी बहुत जरूरी है। इसके साथ ही इतनी ताकत भी होनी चाहिए कि इतनी भारी राइफल को थामे रखा जाय। बगैर बिचलित हुए।
यूनिवर्सिटी ऑफ मद्रास की मिक्स टीम में खेल रही थी नर्मदा
आज के गेम में मिक्स टीम श्रेणी में गोल्ड जितने वाली नर्मदा अपनी प्रतिद्वंद्वी टीम दिल्ली यूनिवर्सिटी स्पोर्ट्स काउंसिल के खिलाड़ियों से टफ कम्पटीशन मानती है लेकिन उन्हें अपने और अपने साथी खिलाड़ी पर भरोसा था जिसकी वजह से उन लोगों ने जीत हासिल की है।
उत्तर प्रदेश सरकार की पहल का किया स्वागत
नर्मदा उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से आयोजित खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स की तारीफ करते हुए कहती है कि यहां आए खिलाड़ियों के लिए बेहतरीन इन्तजाम आयोजकों की ओर से किया गया है। मैं काफी खुश हूं। रहने से लेकर खाने पीने सब चीज का इंतजाम अच्छा है।
ये भी पढ़ें : पिता के सपनों को उड़ान देना चाहते है केरल के युवा फुटबॉलर मोहम्मद राफी