लखनऊ। सिटी मोन्टेसरी स्कूल के सर्वाधिक 74 मेधावी छात्रों ने आईएससी एवं आईसीएसई बोर्ड परीक्षा में 99 प्रतिशत से लेकर 99.80 प्रतिशत तक अंक अर्जित कर एक बार फिर से नया कीर्तिमान स्थापित किया है।
आईएससी (कक्षा-12) में सीएमएस छात्राओं कनिष्का मित्तल, अर्चिता सिंह एवं सारिया खान ने 99.75 प्रतिशत अंक अर्जित कर इतिहास रचा है तो वहीं दूसरी ओर आईसीएसई (कक्षा-10) में सीएमएस छात्र चन्द्रांश राय ने 99.80 प्रतिशत अंक अर्जित कर रिकार्ड कायम किया है।
सीएमएस के 74 छात्रों के 99 प्रतिशत से अधिक अंक
इन बोर्ड परीक्षा परिणामों में सीएमएस छात्रों ने अभूतपूर्व प्रदर्शन कर लखनऊ का नाम पूरे देश में गौरवान्वित किया है और साबित कर दिया है कि गुणात्मक शिक्षा के क्षेत्र में सिटी मोन्टेसरी स्कूल सर्वश्रेष्ठ है।
इस वर्ष सीएमएस से कुल 6818 छात्रों ने आईएससी एवं आईसीएसई बोर्ड मे प्रतिभाग किया, जिसमें से 3791 (55.6 प्रतिशत) छात्रों ने 90 प्रतिशत से लेकर 99.80 प्रतिशत तक अंक अर्जित किये हैं जबकि 1409 अर्थात 20.7 प्रतिशत छात्रों ने 95 प्रतिशत से अधिक अंक अर्जित किये हैं।
आईएससी (कक्षा-12) बोर्ड परिणाम में 99 प्रतिशत से लेकर 99.75 प्रतिशत तक अंक अर्जित करने वाले 17 मेधावी छात्रों में कनिष्का मित्तल, अर्चिता सिंह, सरिया खान,
अन्वी श्रीवास्तव, शौर्य वर्मा, अभिनव रघुवंशी, प्रांजल कुमार गुप्ता, सौम्या शुक्ला, शगुन सिंह, तान्या वर्मा, अग्रिम देव शर्मा, अक्षत अवस्थी, प्रज्ञा दीक्षित, आनन्दिता त्रिपाठी, अबीहा आदिल, अपूर्वा सिंह एवं उत्कर्ष कनौजिया शामिल हैं।
ये भी पढ़ें : जीवन-मूल्यों की शिक्षा से ही छात्रों का सर्वांगीण विकास होगा: भारती गाँधी
आईसीएसई (कक्षा-10) बोर्ड परिणाम में 99 प्रतिशत से लेकर 99.80 प्रतिशत अंक अर्जित करने वाले 57 मेधावी छात्रों में चन्द्रांश राय, काव्या विष्ट, भार्गवी सिंह, चिन्मय कृष्णा, ईशान्त अग्रवाल, मो. अयान, आर्या द्विवेदी, अर्जुन कृष्णा, उत्कर्ष सिंह, अमृत पाण्डेय, कृति श्रीवास्तसव, आर्ना वाजपेयी,
अनुरुद्ध शर्मा, इबा शाहीन, शिवांश आनन्द, उन्नति वर्मा, यहवी मोहन, शुभ वर्मा, अलीज़ा सिद्दीकी, देवांशी वर्मा, सिद्धि विक्रम सिंह, आदित्य त्रिपाठी, आदित्य वर्मा, आद्या अग्रवाल, संकल्प मिश्रा, सारांश पाण्डेय, तेजस राज, अंश वर्मा, अन्वेषा मिश्रा, लोहेन्द्र प्रताप सिंह, ओशीन अग्रवाल, प्रशस्ति सिंह,
विदिशा सिंह, श्रेयस अग्निहोत्री, आदित्य अग्रवाल, अथर्व शुक्ला, देवांश सिंह, संजीवनी कोमल, अर्चित सिंह, आशुतोष प्रताप सिंह, रिया पटेल, संस्कृति चंदेल, त्रिषा वर्मा, जयकृष्ण गुप्ता,
पलक वर्मा, शिखर कुमार सिंह, अक्षत सारस्वत, अतिष्क श्रीवास्तव, रीत मिगलानी, रोही सचान, सैयद मोहम्मद शुभान, यशस्वी ओजस, अनुष्का सिंह, इशिति अरोड़ा, केशवी श्रीवास्तव, प्रणव उपाध्याय एवं कशिश सेवानी शामिल हैं।