लखनऊ। आईएएस अधिकारी व यूपी सरकार में खेल व युवा कल्याण विभाग के सचिव सुहास एलवाई ने आस्ट्रेलिया में हुई ऑस्ट्रेलिया इंटरनेशनल पैरा बैडमिंटन टूर्नामेंट में एकल वर्ग में कांस्य पदक जीता।
इस प्रतियोगिता में भारतीय खिलाड़ियों ने पांच स्वर्ण, छह रजत और नौ कांस्य पदक हासिल किये। टोक्यो पैरालंपिक के रजत पदक विजेता सुहास एलवाई ने एसएल-4 कैटेगरी में हिस्सा लिया और सेमीफाइनल तक का सफर तय किया।
सुहास ने क्वार्टर फाइनल में दक्षिण कोरिया के स्टार खिलाड़ी सी. नडान को सीधे गेम में 21-19, 21-15 से हराकर सेमीफाइनल में इंट्री की थी। सेमीफाइनल में सुहास को हमवतन सुकांत कदम के हाथों 21-7, 21-15 से हार मिली।
सुहास एल वाई ने पैरालंपिक में रजत सहित त कई अंतरारष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में दर्जन भर से अधिक पदक जीत चुके सुहास एलवाई इस माह के अंत में हांगझोउ में होने वाले पैरा एशियाई खेल में खेलते नजर आएंगे।
ये भी पढ़ें : यूपी के आईएएस सुहास एल वाई ने थाईलैंड पैरा बैडमिंटन में स्वर्ण पदक जीत लहराया परचम