आइटा टेनिस : हरियाणा के उदित काम्बोज ने जीते दोहरे खिताब

0
57

लखनऊ। हरियाणा के उदित काम्बोज ने एसबीआई आइटा पुरुष 1 लाख इनामी राशि टेनिस टूर्नामेंट में दोहरे खिताब जीते। आशियाना स्थित उन्नाड टेनिस अकादमी में आयोजित टूर्नामेंट में पुरुष एकल फाइनल में दूसरी वरीय हरियाणा के उदित काम्बोज ने शीर्ष वरीय यूपी के यश चौरसिया को 7-6(5), 7-6 (3) से हराकर खिताब जीता।

पुरुष युगल फाइनल में उदित काम्बोज यूपी के यश चौरसिया के साथ जोड़ी बनाकर उतरे और हरियाणा के जतिन नैन व मयंक शर्मा को 6-2, 6-2 से हराया।

ये भी पढ़ें : साई बाल, प्रीतम सिवाच अकादमी, ओडिशा नवल टाटा ने जीते मुकाबले

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here