लखनऊ। यूपी की गुलशन ने अस्ताना (कजाकिस्तान) में आयोजित आईबीएसए जूडो एशियन चैंपियनशिप में भारतीय दृष्टिबाधित जूडो टीम की ओर से खेलते हुए कांस्य पदक जीता। वहीं इस चैंपियनशिप में भारतीय खिलाड़ियों ने पुरुष और महिला टीम चैंपियनशिप में 2 कांस्य पदक जीते।
इसके साथ ही व्यक्तिगत प्रतियोगिता में 2 रजत पदक व 4 कांस्य पदक अपने नाम किए। चैंपियनशिप में यूपी की गुलशन ने महिला टीम चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीता।
इंडियन ब्लाइंड एण्ड पैरा जूडो एसोसिएशन के महासचिव मुनव्वर अंज़ार के अनुसार पुरुषों में मध्य प्रदेश के कपिल परमार ने 60 किग्रा से कम भारवर्ग में रजत पदक और हरियाणा के सुनील कुमार ने 90 किग्रा से कम भारवर्ग में कांस्य पदक जीता।
ये भी पढ़ें : आईबीएसए जूडो एशियन चैंपियनशिप: भारत ने एक रजत व दाे कांस्य जीतकर रचा इतिहास
महिला वर्ग में हरियाणा की मुकेश रानी ने 70 किग्रा से कम में रजत पदक, मध्य प्रदेश की जानकी बाई ने 48 किग्रा से कम, हरियाणा की कोकिला ने 48 किग्रा से कम एवं महाराष्ट्र की की रेनुका नारायण साल्वे ने 70 किग्रा से कम भारवर्ग में कांस्य पदक जीते। यह प्रतियोगिता फ्रांस पैरालंपिक-2024 के लिए क्वालीफाइंग प्रतियोगिता भी है।