आईडीसीए छठवीं राष्ट्रीय बधिर महिला क्रिकेट चैंपियनशिप शनिवार से

0
34

लखनऊ। आईडीसीए और डेफ वुमेन वेलफेयर फाउंडेशन (उत्तर प्रदेश) द्वारा आयोजित यह चैंपियनशिप 5 अप्रैल को केडी सिंह बाबू स्टेडियम, लखनऊ में सुबह 9 बजे उद्घाटन समारोह के साथ शुरू होगी।

मूक एवं बधिर महिलाओं को मुख्यधारा से जोड़ने और उनकी खेल प्रतिभा को मंच देने के उद्देश्य से आयोजित इस टूर्नामेंट में उत्तर प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक, चंडीगढ़, दिल्ली, मध्य प्रदेश, पंजाब, आंध्र प्रदेश, महाराष्ट्र और केरल की टीमें भाग लेंगी।

इंडिया पेस्टिसाइड्स लिमिटेड द्वारा समर्थित इस आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष चारू चौधरी उपस्थित रहेंगी।

जबकि विशिष्ट अतिथियों में कोमल स्वरूप अग्रवाल (इंडिया पेस्टिसाइड्स लिमिटेड), सुमन सिंह (एपको इंफ्राटेक प्राइवेट लिमिटेड), डॉ. उर्वशी साहनी, आराधना शुक्ला और एनटीपीसी के क्षेत्रीय कार्यकारी निदेशक एन.एस. राव शामिल होंगे।

आयोजन में डीफ वुमेन वेलफेयर फाउंडेशन की अध्यक्ष माधुरी हलवासिया, उपाध्यक्ष निवेदिता सिंह, महासचिव मिनी गोपाल, मुख्य कार्यपालक मुनव्वर अंजार अली सिद्दीकी, कोषाध्यक्ष मनीषा रस्तोगी, इंटरप्रेटर शबाना और फिक्की फ्लो लखनऊ चैप्टर की अध्यक्ष वंदिता अग्रवाल भी मौजूद रहेंगे।

यह चैंपियनशिप 5 अप्रैल से 9 अप्रैल तक चलेगी, जिसमें देशभर की बधिर महिला क्रिकेटर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगी। आईडीसीए अध्यक्ष सुमित जैन ने कहा कि यह आयोजन मूक एवं बधिर महिलाओं के लिए एक महत्वपूर्ण मंच साबित होगा।

ये भी पढ़े : इकाना में हिटमैन की कमी खली, रोहित के बिना मायूस दिखे फैंस

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here