गांवों में जलापूर्ति बाधित हुई, तो होगी कठोर दंडात्मक कार्रवाई: अपर मुख्य सचिव

0
38

लखनऊ। गर्मियों के दौरान प्रदेश के ग्रामीण इलाकों में जलापूर्ति बाधित न हो। इसके लिए राज्य पेयजल एवं स्वच्छता मिशन ने तैयारी तेज कर दी है।

बुधवार को नमामि गंगे एवं ग्रामीण जलापूर्ति विभाग के अपर मुख्य सचिव अनुराग श्रीवास्तव ने राज्य पेयजल एवं स्वच्छता मिशन के मुख्यालय में गर्मी में बेहतर जलापूर्ति के लिए किए जा रहे विभागीय कार्यों की समीक्षा की।

दो टूक- जलापूर्ति रूकी, तो रूक जाएगी इंजिनियरों और एजेंसियों की प्रगति

इस दौरान अपर मुख्य सचिव ने फील्ड में तैनात इंजिनियरों और काम कर रही एजेंसियों को सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि किसी भी हाल में गर्मियों के दौरान पाइप्ड जलापूर्ति बाधित नहीं होनी चाहिए।

अगर कहीं से जलापूर्ति प्रभावित होने या टैंकर से पानी सप्लाई की शिकायत मिलती है, तो दोषी इंजिनियरों औ्रर एजेंसियों के खिलाफ कठोर दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।

गर्मियों में गांवों में जलापूर्ति की तैयारियों को लेकर विभागीय अधिकारियों के साथ की बैठक

गौरतलब है कि बुंदेलखंड और विन्ध्य क्षेत्र में गर्मियों के दौरान पानी की दिक्कत होती है। यही वजह है कि नमामि गंगे एवं ग्रामीण जलापूर्ति विभाग से जुड़े सभी इंजिनियरों और एजेंसियों को पहले से ही इस समस्या से निपटने की प्लानिंग करने के निर्देश दिए गए हैं। जिससे भीषण गर्मी में ग्रामीण जलापूर्ति बाधित न हो।

नमामि गंगे विभाग के एडीएम और इंजिनियरों के साथ विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से हुई बैठक में अपर मुख्य सचिव ने सख्त लहजे में चेतावनी देते हुए कहा कि अगर कहीं भी जलापूर्ति रूकती है, तो इंजिनियरों और एजेंसियों की प्रगति भी रूक जाएगी।

अधिशासी निदेशक को धीमी रफ्तार से काम कर रही एजेंसियों का पेमेंट रोकने के निर्देश

साथ ही चीफ इंजिनियरों पर भी दंडात्मक कार्रवाई होगी। इस दौरान अपर मुख्य सचिव ने सभी इंजिनियरों और एजेंसियों से गर्मियों के दौरान वॉटर सप्लाई का पूरा ब्यौरा भी मांगा। साथ ही अधिकारियों से गांवों का दौरा कर जलापूर्ति की हकीकत जानने के भी निर्देश दिए।

अपर मुख्य सचिव अनुराग श्रीवास्तव ने बैठक में राज्य पेयजल एवं स्वच्छता मिशन के अधिशासी निदेशक को सुस्त रफ्तार से काम कर रही एजेंसियों का भुगतान रोकने के निर्देश दिए। साथ ही निरंतर मॉनिटरिंग में कोताही बरतने वाले अधिशासी अभियंताओं की सूची तैयार कर, उसे शासन को भेजने को कहा।

ये भी पढ़ें : दुनिया जानेगी, कैसे जल जीवन मिशन ने बदला बुंदेलखंड के लोगों का जीवन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here